कनिका कपूर को कोरोना रोगियों के लिए प्लाज्मा दान करने के लिए करना होगा थोड़ा इंतजार

कनिका कपूर को कोरोना रोगियों के लिए प्लाज्मा दान करने के लिए करना होगा थोड़ा इंतजार

लखनऊ/भाषा। बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर को प्लाज्मा दान करने के इंतजार करना होगा क्योंकि किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी उनका प्लाज्मा कुछ दिन बाद लेने की योजना बना रही है।

कपूर ने सोमवार को अपना रक्त परीक्षण के लिए केजीएमयू में दिया था जिसमें लगभग सारे पैरामीटर लगभग ठीक हैं लेकिन कुछ कमी है। इसलिए अभी उन्हें प्लाज्मा देने के लिए कुछ दिन का इंतजार करना होगा।

केजीएमयू के कुलपति एमएलबी भट्ट ने मंगलवार को बताया, ‘कनिका कपूर का रक्त परीक्षण किया गया और प्लाज्मा दान करने के लिए उनके पैरामीटर लगभग ठीक पाए गए हैं लेकिन उनके रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा मानकों के अनुसार थोड़ी कम है, इसलिए उनका प्लाज्मा कुछ दिनों के बाद लिया जाएगा।’

केजीएमयू की ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की अध्यक्ष डॉ. तूलिका चंद्रा ने बताया कि कपूर केजीएमयू में भर्ती नहीं थीं बल्कि वह संजय गांधी पीजीआई में भर्ती थीं लेकिन उन्होंने केजीएमयू में प्लाज्मा देने की इच्छा जताई थी।

सोमवार को उनके रक्त के नमूने ले लिए गए जो ठीक पाए गए हैं। अभी इस बात का निर्णय नही लिया गया है कि कपूर का प्लाज्मा कब लिया जाएगा।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

भाजपा चाहती है कि पिछड़ा, दलित और आदिवासी वर्ग के लोग आगे न बढ़ें: राहुल भाजपा चाहती है कि पिछड़ा, दलित और आदिवासी वर्ग के लोग आगे न बढ़ें: राहुल
Photo: IndianNationalCongress FB page
प्रज्ज्वल रेवन्ना मामला: पीड़ित महिलाओं को वित्तीय सहायता देगी कर्नाटक सरकार
जगन ने जो भी वादा किया, उसे कभी नहीं निभाया, यह 'वादा-खिलाफी सरकार' है: शाह
निशाने पर थे नूपुर शर्मा, राजा सिंह ... सूरत से गिरफ्तार मौलवी के बारे में 'खतरनाक' खुलासे
बेंगलूरु: स्वस्थ जीवनशैली का संदेश देकर कैंसर से बचाव के लिए जागरूक किया
जम्मू-कश्मीर: वायुसेना के काफिले पर हमले के बाद 'इधर' भाग गए आतंकवादी!
ओडिशा: सुचरिता मोहंती के टिकट लौटाने के बाद कांग्रेस ने इन्हें बनाया पुरी से उम्मीदवार