शिवमोग्गा में बोले राहुल- उन्होंने 22 अरबपति बनाए, हम करोड़ों लखपति बनाने जा रहे हैं

राहुल गांधी ने कर्नाटक के शिवमोग्गा में पार्टी की चुनावी जनसभा को संबोधित किया

शिवमोग्गा में बोले राहुल- उन्होंने 22 अरबपति बनाए, हम करोड़ों लखपति बनाने जा रहे हैं

Photo: IndianNationalCongress FB page

शिवमोग्गा/दक्षिण भारत। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कर्नाटक के शिवमोग्गा में पार्टी की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर खूब हमले किए। उन्होंने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में संविधान के योगदान का उल्लेख किया। 

Dakshin Bharat at Google News
राहुल गांधी ने कहा कि देश की जनता को सारे अधिकार संविधान ने दिए हैं। कॉलेज, स्कूल, अस्पताल, पीएसयू.. ये सभी संविधान की देन हैं। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा ने संविधान खत्म कर दिया तो गरीबों के सारे अधिकार छिन जाएंगे, आपका कोई भविष्य नहीं होगा। उन्होंने 'संविधान की रक्षा के लिए' साथ मिलकर लड़ने का आह्वान किया।

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में सिर्फ 22 लोगों के लिए काम किया। हिंदुस्तान का धन लेकर इन्होंने अडाणी जैसे 22 लोगों की जेब में डाला। 

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने चंद उद्योगपतियों के 16 लाख करोड़ रुपए माफ किए हैं। उन्होंने 22 अरबपति बनाए, हम करोड़ों लखपति बनाने जा रहे हैं।

राहुल गांधी ने प्रज्ज्वल रेवन्ना मामले को उठाते हुए प्रधानमंत्री की आलोचना की और कहा कि वे उनके (रेवन्ना) लिए वोट मांग रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हुए कथित आ​पत्तिजनक वीडियो के संबंध में कहा कि नरेंद्र मोदी को देश की महिलाओं से हाथ जोड़कर, सिर झुकाकर माफी मांगनी चाहिए।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download