भुवनेश्वर हवाई अड्डे के रनवे का मरम्मत कार्य एक महीने के लिए टला
On
भुवनेश्वर हवाई अड्डे के रनवे का मरम्मत कार्य एक महीने के लिए टला
भुवनेश्वर/भाषा। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (बीपीआईए) के रनवे की मरम्मत का काम एक महीने के लिए टाल दिया। वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। बीपीआईए के निदेशक एस सी होता ने बताया कि रनवे का मरम्मत कार्य एक नवंबर के बजाय एक दिसंबर से शुरू होगा।
उन्होंने कहा, एक दिसंबर से 31 मार्च तक चलने वाले मरम्मत कार्य के दौरान हवाई अड्डे को रात साढ़े दस बजे से सुबह साढ़े पांच बजे तक आंशिक रूप से बंद किया जाएगा। होता ने बताया कि दिसंबर से उड़ानों के समय को पुर्निधारित किया जाएगा और रनवे को दो चरणों में बंद किया जाएगा। उन्होंने कहा, एएआई की आंतरिक वजहों से काम शुरू होने में देरी हुई।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
14 Jun 2025 19:10:44
Photo: idfonline FB Page