मथुरा: अद्भुत होगा कृष्ण जन्मोत्सव, 1200 नामचीन कलाकार लेंगे भाग
On
मथुरा: अद्भुत होगा कृष्ण जन्मोत्सव, 1200 नामचीन कलाकार लेंगे भाग
मथुरा/भाषा। भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मथुरा में इस बार अभूतपूर्व तरीके से मनाया जाएगा। राज्य सरकार ने इसे अद्भुत एवं भव्य बनाने के लिए 23, 24 और 25 अगस्त को शहर में बड़े पैमाने पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है।
सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग, राज्य पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मथुरा के महाविद्या देवी-रामलीला मैदान में 23 से 25 अगस्त तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।इस कार्यक्रम में पार्श्व गायक शंकर महादेवन, भजन गायक अनूप जलोटा, महाभारत धारावाहिक में श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले नीतीश भारद्वाज सहित कुल करीब बारह सौ कलाकार अपनी कला का जलवा बिखेरेंगे।
ब्रज विकास परिषद के उपाध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नागेंद्र प्रताप ने बताया, ‘मथुरा में कुछ मंदिरों में 23 अगस्त को जन्माष्टमी का आयोजन किया जाएगा। इसलिए 23 से ही सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरु किए जाएंगे।’
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
21 Apr 2025 10:34:06
प्रबंधन, अध्यात्म और आजीविका का स्राेत मजबूत करना चाहि