उत्तरभारत में अधिकांश हिस्से लू की चपेट में

उत्तरभारत में अधिकांश हिस्से लू की चपेट में

लखनऊ/भोपाल/भाषाउत्तर-पश्चिम से आ रही गर्म हवाओं के चलते मध्य प्रदेश, उत्तरप्रदेेश, के अधिकांश हिस्से आज लू की चपेट में रहे। मध्यप्रदेश के तीन जिलों छतरपुर, दमोह एवं खरगोन में तीव्र लू का प्रकोप रहा। मध्यप्रदेश में सबसे अधिक तापमान छतरपुर जिले के खजुराहो में ४८.६ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भोपाल मौसम विज्ञान केन्द्र के मौसम वैज्ञानिक जी डी मिश्रा ने भाषा को बताया, उत्तर-पश्चिम से आ रही गर्म हवाओं के चलते मध्य प्रदेश के छतरपुर, दमोह एवं खरगोन जिलों में ‘तीव्र लू’’ का प्रकोप रहा, जबकि ग्वालियर, चंबल, भोपाल एवं उज्जैन संभागों के जिलों में तथा सागर, पन्ना, टीकमग़ढ, सतना, रीवा, उमरिया, खरगोन, खण्डवा, होशंगावाद, ब़डवानी एवं बुरहानपुर जिले लू की चपेट में रहे। उन्होंने कहा कि अगले दो दिन तक प्रदेश के लोगों को इस भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है। मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में सोमवार को केवल दो ही जिले लू की चपेट में नहीं थे, जिनमें छिन्दवा़डा एवं इंदौर शामिल हैं्। मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में सबसे अधिक तापमान आज खजुराहो में ४८.६ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कल के मुकाबले १.४ डिग्री सेल्सियस अधिक था। एक दिवस पूर्व खजुराहो में अधिकतम तापमान ४७.२ डिग्री सेल्सियस था। वहीं उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लू और गर्मी का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को इलाहाबाद, आगरा, गोरखपुर, वाराणसी, फैजाबाद, कानपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद और झांसी में दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहा। सबसे अधिक ४६.६ डिग्री सेल्सियस तापमान झांसी में दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में २९ मई को आंधी-बारिश की आशंका है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम आम तौर पर शुष्क रहेगा। राज्य में ३० और ३१ मई को कहीं कहीं आंधी-पानी की आशंका मौसम विभाग ने व्यक्त की है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download