दुल्हन ने किया दहेज लोभी दूल्हे के साथ जाने से इनकार
दुल्हन ने किया दहेज लोभी दूल्हे के साथ जाने से इनकार
कोटा। राजस्थान में कोटा की बहादुर बेटी राशि सक्सेना ने चार दिसम्बर को दहेज लोभी दूल्हे की बारात बैरंग लौटा दी थी। उस घटना को अभी एक सप्ताह ही गुजरे थे कि भीलवा़डा जिले की एक और बहादुर दुल्हन ने कुछ ऐसा ही कदम उठाया। उसने दूल्हे के साथ अग्नि के समक्ष सात फेरे तो ले लिए मगर विदाई के समय जब दूल्हे के दहेज लोभी होने का पता चला तो उसके साथ जाने से मना कर दिया।बारात को बिन दुल्हन के बैरंग लौटाना का साहसिक कदम उठाकर दहेज लोलुपों को उसने एक सबक दे दिया। भीलवा़डा जिले के झोपि़डयां गांव की यह घटना है। जिसमें दुल्हन पूजा उर्फ वंदना कंवर ने नरेन्द्र सिंह सात फेरे लेने के बाद जब उसका असली रूप देखा तो ससुराल जाने से मना कर दिया।बारात बैरंग लौटने की घटना की मंगरोप पुलिस थाने में रिपोर्ट देने के दो दिन बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करना पुलिस की नीयत पर संदेह पैदा कर रहा है।जब थानाधिकारी मूलचंद से इस संबंध में जानकारी चाही तो उन्होंने पहले तो रिपोर्ट से ही मना कर दिया मगर जब उन्हें रिपोर्ट की फोटो कॉपी दिखाई गई तो वह कार्रवाई करने की बात कहने लगे।