बंटवारे के वक्त कांग्रेस दिखाती समझदारी तो हमसे अलग नहीं होता करतारपुर: मोदी

बंटवारे के वक्त कांग्रेस दिखाती समझदारी तो हमसे अलग नहीं होता करतारपुर: मोदी

pm modi in hanumangarh

हनुमानगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर खूब प्रहार किया। इस मौके पर उन्होंने करतारपुर गुरुद्वारे का जिक्र किया और कांग्रेस पर कई सवाल दागे। मोदी ने कहा कि कांग्रेस से गलती हुई, इसलिए नानक देव की कर्मभूमि करतारपुर साहिब पाकिस्तान में चला गया। उन्होंने कहा कि भाजपा का हाईकमान प्रदेश की जनता है। कांग्रेस के नेताओं की राजनीति एक परिवार की आरती करने से चल जाती है।

Dakshin Bharat at Google News
मोदी ने कहा कि आज 4 दिसंबर है और आज भारतीय नौसेना का दिवस है। मैं वीरों की धरती से नौसेना को अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं। विराट समंदर में शौर्य और साहस का प्रतीक बनी हमारी नौसेना हमारे देश की आन, बान और शान है। उन्होंने कहा कि जब हमारा देश नौसेना दिवस मना रहा है तब भारतीय सेना का नेतृत्व इसी धरती के बेटे एडमिरल विजय सिंह शेखावत और एडमिरल मानवेंद्र सिंहजी ने नौसेना प्रमुख के रूप में देश की सेवा की थी।

मोदी ने कहा कि जिनका समंदर से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था, उसके बावजूद देश की नौसेना का नेतृत्व इस धरती ने किया था। इस मिट्टी को मैं नमन करता हूं। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता के मोह को हम समझ सकते हैं लेकिन सत्ता के मोह में संतुलन भी खो जाए, यह समझ से परे है। राजगद्दी के मोह में कांग्रेस ने जो गलतियां कीं, उसे आज हमें भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि विभाजन के समय अगर कांग्रेस नेताओं में इस बात की थोड़ी भी समझदारी, संवेदशीलता और गंभीरता होती कि हिन्दुस्तान के जीवन में गुरुनानक देव का स्थान क्या है, तो तीन किलोमीटर की दूरी पर हमारा करतारपुर हमसे अलग नहीं होता।

देशवासियों के हाथ में किस्मत
मोदी ने कहा कि कांग्रेस की हर बड़ी गलती को ठीक करने का काम मेरे नसीब में आया है और मेरा नसीब मेरी हाथ की लकीरों में नहीं, बल्कि सवा सौ करोड़ देशवासियों के हाथ में है। उन्होंने कहा कि अगर आज करतारपुर कॉरिडोर बनता है और हम आराम से वहां मत्था टेकने जा सकते हैं, तो इसका क्रेडिट मुझे नहीं बल्कि आपको है और आपके वोट को है। अगर उस समय आपने कमल को वोट देकर समझदारी नहीं दिखाई होती तो यह संभव नहीं हो पाता।

मोदी ने कहा कि 70 साल तक ऐसे लोग रहे कि उन्होंने इस बात की उपेक्षा की। ये गुरु परंपरा का आशीर्वाद है कि मेरे भाग्य में पवित्र काम आया और करतारपुर कॉरिडोर बनाने का निर्णय कर लिया। आपने एक ऐसे व्यक्ति को वोट देकर प्रधानमंत्री बनाया है जो जीता है सिर्फ आपके लिए, जो जागता है सिर्फ आपके लिए, जो जूझता है तो सिर्फ आपके लिए। अगर वो झुकता भी है तो सिर्फ और सिर्फ आपके लिए।

भ्रष्टाचार पर सख्ती
मोदी ने कहा, क्यों कांग्रेस को 1947 में याद नहीं आया की करतारपुर हिन्दुस्तान में होना चाहिए? आज अगर करतारपुर कॉरिडोर बन रहा है तो इसका श्रेय मोदी को नहीं बल्कि देश की जनता के वोट को जाता है। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले अखबार में हेडलाइन होती थी – आज कोयले में इतना घोटाला हुआ, 2जी का घोटाला हुआ, पनडुब्बी में घोटाला हुआ, इसने चोरी की, उसने लूट लिया। ऐसी ही खबरें आती थीं। आज सरकार बने इतने साल हो गए अब ऐसी खबरें नहीं आतीं। देश के पैसों की लूट बंद हो गई।

मोदी ने कहा कि आपने सही जगह पर, कमल के निशान पर अंगुली दबाई। इसके कारण करतारपुर का दरवाजा खुल गया है। ये ताकत आपके वोट की है। देश के किसानों की मुसीबत का कारण कांग्रेस के 70 साल के पापों का परिणाम है। अगर देश प्रथम प्रधानमंत्री किसान के बेटे सरदार वल्लभ भाई पटेल बने होते तो किसानों की यह दशा नहीं होती। उन्होंने कहा कि एक परिवार की चार पीढ़ी जिनको न खेत की समझ है न किसान की समझ है, उन्होंने ऐसी नीतियां बनाईं कि देश का किसान बर्बाद हो गया। इसके लिए जिम्मेवार नामदार और उनकी चार पीढ़ियां हैं।

अन्नदाता और ऊर्जादाता
मोदी ने कहा कि भाजपा के प्रति जनता का प्रेम और विश्वास है जो राजस्थान में हर तरफ खुलकर दिख रहा है। अगर दिल्ली में बैठे लोग इसका नजारा भी देख लें तो उन्हें पता चल जाएगा कि हवाओं का रुख किधर है। कोई दुविधा नहीं है भाजपा की विजय निश्चित है। किसान अन्नदाता होता है। अब हम किसानों को अन्नदाता के साथ-साथ ऊर्जादाता भी बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता को नया राजस्थान चाहिए। राजस्थान की जनता को भरोसा है कि दिल्ली में मोदी और राजस्थान में वसुंधरा राजे मिलकर राजस्थान का नया भविष्य बना सकते हैं।

मोदी ने कहा कि हमारी नौसेना की छह बेटियों ने दुनिया के अंदर कमाल करके दिखाया, मेक इन इंडिया के तहत बनी एक छोटी सी नाव लेकर निकल पड़ीं और पूरे विश्व का समुद्री मार्ग से भ्रमण करके विश्व में हिन्दुस्तान का झंडा लहरा कर लौट आईं। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रदेश भाजपा ने काफी तैयारियां की थीं। सोशल मीडिया पर उनके भाषण को खूब शेयर किया गया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक कर पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया था: शाह मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक कर पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया था: शाह
Photo: amitshahofficial FB Page
कर्नाटक में कांग्रेस 'कॉन्ट्रैक्ट जिहाद' कर रही है: भाजपा
कर्नाटक विधानसभा में हंगामा, विधायकों के लिए वेतन प्रस्ताव पारित
अमेरिका: तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की नई अर्जी पर होगी सुनवाई
'भारत को भारत ही बोलें' का अंग्रेज़ी वर्जन रिलीज हुआ
आध्यात्मिक साधना के लिए आवश्यक सोपान है श्रद्धा और समर्पण: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
जैन यूनिवर्सिटी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल: समाज को आकार देने वाली कहानियों का हुआ शानदार प्रदर्शन