रजाकारों से लड़ने वालों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा : शाह

रजाकारों से लड़ने वालों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा : शाह

NALGONDA, MAY 24 (UNI):-BJP National President Amit Shah meeting villagers of Gundrampalli Village during his door to door sampark in Chityal Mandal under Nakrekal Assembly constituency in Telangana on Wednesday.UNI PHOTO-47u

नलगोंडा। तेलंगाना के लोगों के बीच पार्टी की पैठ बनाने के उद्देश्य से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि पार्टी उन लोगों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देगी जिन्होंने हैदराबाद के निजाम की शक्तिशाली रजाकार मिलीशिया के खिलाफ मोर्चा लिया और गरीबी मुक्त धरती का अपना सपना पूरा किया। उन्होंने कहा, भाजपा के दिल और दिमाग में रजाकारों के खिलाफ ल़डते हुए शहीद हुए तेलुगू लोगों की स्थायी जगह है। शाह अपने तेलंगाना दौरे के तीसरे और आखिरी दिन नलगोंडा के गुंडरामपल्ली गांव में भाजपा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि नलगोंडा के गुंडरामपल्ली गांव में हैदराबाद के तत्कालीन निजाम के हिंसक समर्थक माने जाने वाले रजाकारों ने १६० से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी थी। उन्होंने कहा कि यह राज्य भारत का हिस्सा इसलिए है क्योंकि तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र के लोगों ने बलिदान दिया और सरदार पटेल ने इसमें अहम भूमिका निभाई। तत्कालीन हैदराबाद में आज के कर्नाटक और महाराष्ट्र का भी कुछ इलाका आता था।ृ्यद्बत्र प्रय्य्ब् फ्ष्ठ ·र्ैंध् ्यद्बध्ष्ठ्रख्ष्ठ घ्ैंत्त्श्नद्धय्द्धरू द्मय्द्भठ्ठरूअमरावती। तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ दोपहर के भोजन पर बैठक करेंगे। दोनों पार्टियों के संबंधों में बन रही दूरियों को देखते हुए यह मुलाकात काफी महत्व रखती है। शाह अपनी पार्टी के मतदान केंद्र स्तरीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए कल एक दिन की यात्रा पर विजयवा़डा जाएंगे। उनकी यह यात्रा उनके राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का हिस्सा है।गौरतलब है कि भाजपा की तेलंगाना इकाई ने तेदेपा से अपने संबंध तो़ड लिए हैं। वहीं आंध्र प्रदेश में भी दोनों दलों के कुछ नेताओं के बीच कटुतापूर्ण संबंध हैं। हालांकि केंद्र में दोनों दल सहयोगी हैं।राजनीतिक पर्यवेक्षकों के अनुसार तेदेपा के लिए तेलंगाना में गठबंधन बहुत मायने नहीं रखता क्योंकि वहां पार्टी का बहुत कुछ दांव पर नहीं है लेकिन आंध्र प्रदेश में भाजपा का साथ उसके लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए, चंद्रबाबू भाजपा के साथ अच्छे संबंध के पक्ष में हैं हालांकि पार्टी के कई नेता भाजपा के राज्य नेताओं पर आरोप लगाते रहे हैं। चंद्रबाबू और शाह हैदराबाद से एक ही विमान से यहां आएंगे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download