भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार का विकेंद्रीकरण कर दिया : सिंधिया

भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार का विकेंद्रीकरण कर दिया : सिंधिया

गुना। पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश के गुना संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा है कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तो उसने सत्ता का विकेंद्रीकरण किया था, लेकिन वर्तमान प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार का विकेंद्रीकरण कर दिया है।सिंधिया ने बुधवार को गुना के बमोरी क्षेत्र में कई गांवों में जनसभाओं को संबोधित करते हुए यह बात कही। व्यापमं का संदर्भ देते हुए उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के अंदर यह कहावत कई जगह प्रचलित हो गई है कि चाहिए परमिशन, तो दे दो कमीशन।मध्यप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे कांग्रेस सांसद ने नर्मदा सेवा यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह यात्रा सर्वे यात्रा में बदल गई है। दिन में यहां सेवा यात्रा होती है, रात में ध़डल्ले से अवैध उत्खनन होता है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आगामी चुनाव कांग्रेस के भविष्य का चुनाव नहीं बल्कि प्रदेश की महिलाओं, किसानों और युवाओं के भविष्य का चुनाव है। वर्ष २०१८ में विधानसभा चुनाव में भाजपा को १४ वर्ष के राजनीतिक वनवास पर भेजना है।सांसद सिंधिया ने भूराखे़डी में प्रधानमंत्री स़डक योजनांतर्गत सेनबोर्ड-हमीरपुर से भूराखे़डी स़डक का शिलान्यास करते हुए कहा कि यह सरकार सूट-बूट वालों की अधिक चिंता करती है, किसानों की नहीं। किसान विरोधी इस सरकार के शासन में पहले तो बिजली और खाद नहीं मिलती थी, अब तो फसल का भुगतान ही समय पर नहीं मिल रहा है। केंद्र सरकार द्वारा हाल ही लालबत्ती पर प्रतिबंध लगाए जाने पर सिंधिया ने कहा कि उन्होंने छह वर्ष मंत्री रहते कभी लाल बत्ती का उपयोग नहीं किया, क्योंकि लाल बत्ती आमजन से दूर कर देती है।अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान कांग्रेस सांसद ने क्षेत्र में करो़डों रुपए के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने भीषण गर्मी में जलसंकट से निपटने के लिए भी निर्देश दिए।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

कांग्रेस और इंडि गठबंधन सत्ता में आएंगे और देश पर शासन करेंगे: डीके शिवकुमार कांग्रेस और इंडि गठबंधन सत्ता में आएंगे और देश पर शासन करेंगे: डीके शिवकुमार
Photo: DKShivakumar.official FB page
इंडि गठबंधन की ज्यादातर पार्टियां छिपकर घोटाले करती हैं, तृणकां घोटालों की ओपन इंडस्ट्री चलाती है: मोदी
रायबरेली में बोले शाह- इतने सालों से जिन्हें वोट दिया, उन्होंने लोगों को सांसद निधि से क्या दिया?
पीओके में उग्र हुए आंदोलनकारी, एक पुलिसकर्मी की मौत, 100 से ज्यादा लोग घायल
तृणमूल कांग्रेस ने प. बंगाल को घोटालों का गढ़ बना दिया: मोदी
पाक: आतंकियों ने लड़कियों के स्कूल को बम से उड़ाया, दो हमलों में 7 सुरक्षाकर्मियों को मार गिराया
एसएम कृष्णा की सेहत के बारे में आई बड़ी ख़बर