सीएए को हाथ लगाने की किसी में भी ताकत नहीं, एक-एक शरणार्थी को नागरिकता देंगे: शाह

केंद्रीय गृह मंत्री ने पश्चिम बंगाल के रानाघाट में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित ​किया

सीएए को हाथ लगाने की किसी में भी ताकत नहीं, एक-एक शरणार्थी को नागरिकता देंगे: शाह

शाह ने आरोप लगाया कि महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद ममता बनर्जी ने महिलाओं का शोषण होने दिया

रानाघाट/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के रानाघाट में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित ​करते हुए कहा कि कांग्रेस, तृणकां और कम्युनिस्ट पार्टी ने राम मंदिर निर्माण को रोकने का काम किया। मोदी को आपने दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया, उन्होंने भूमिपूजन भी किया और प्राण-प्रतिष्ठा करके जय श्रीराम कर दिया।

शाह ने कहा कि यहां बड़ी संख्या में मतुआ समाज के लोग शरणार्थी बने हुए हैं। एक ओर तो ममता सरकार घुसपैठियों को पनाह दे रही है और दूसरी ओर मतुआ समाज के लोगों को नागरिकता देने का विरोध कर रही है। सीएए के खिलाफ घुसपैठियों के जुलूस निकाल रही है और उसे वापस लेने की बात कर रही है। 

शाह ने कहा कि मैं आज बंगाल की जनता से वादा कर रहा हूं कि सीएए को हाथ लगाने की किसी में भी ताकत नहीं है। हम एक-एक शरणार्थी को नागरिकता देंगे, यह नरेंद्र मोदी का वादा है। ममता बनर्जी अपने वोटबैंक के लिए सीएए का विरोध कर रही हैं। ममताजी, आपने इतने सालों में बंगाल को बर्बाद कर दिया है। 

शाह ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार पूरे देश में भ्रष्टाचार के मामले में नंबर 1 पर है। यहां जो बम धमाके होते हैं, वे सभी को डराने के लिए ... कर रही है, लेकिन चुनाव आयोग ने केंद्रीय बलों की तैनाती की है। किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है। ... के गुंडों की अब हिम्मत नहीं है कि वे आपको वोट डालने से रोक सकें।

शाह ने कहा कि महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद ममताजी ने महिलाओं का शोषण होने दिया, वह भी अपनी ही पार्टी के नेताओं द्वारा। संदेशखाली मामले की जांच सीबीआई कर रही है और पश्चिम बंगाल की महिलाओं को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि दोषियों को भाजपा बख्शेगी नहीं।

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

'छद्म युद्ध' की चुनौतियां 'छद्म युद्ध' की चुनौतियां
आर्थिक दृष्टि से अधिक शक्तिशाली भारत अपने दुश्मनों पर और ज्यादा शक्ति के साथ प्रहार कर सकेगा
दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'