मोदी के भोज में शामिल होंगे नीतीश कुमार

मोदी के भोज में शामिल होंगे नीतीश कुमार

नई दिल्ली/पटना। बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जद-यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से विपक्षी दलों के लिए आयोजित भोज में उनके न जाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात को लेकर हो रही अटकलबाजियों को खारिज करते हुए कहा कि मीडिया इसकी गलत व्याख्या कर रही है और वह मोदी के बुलावे पर मॉरिशस के प्रधानमंत्री के सम्मान में रखे गये भोज में शामिल होने जा रहे हैं। कुमार ने यहां मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बैठक में शामिल नहीं होने को लेकर शुरू हुई अटकलबाजियों पर कहा, श्रीमती गांधी की बैठक में मेरे व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं होने को लेकर गलत व्याख्या की जा रही है जबकि मैं कुछ दिन पहले ही उनसे मिल चुका हूं। साथ ही मेरी सरकारी कार्यक्रमों को लेकर चल रही व्यवस्तता से भी मैने उनको अवगत करा दिया है।‘ उन्होंने कहा कि न तो राष्ट्रपति चुनाव की बात थी और न ही किसी मुलाकात की बात थी। वास्तव में श्रीमती गांधी ने विपक्षी दलों को भोज पर बुलाया था और उसमें जदयू की ओर से पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव शामिल हुये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे मोदी की तरफ से मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के सम्मान में रखे गये भोज का निमंत्रण मिला है और मैं मुख्यमंत्री की हैसियत से इस भोज में शामिल होने दिल्ली जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि मॉरिशस के साथ बिहार का भावनात्मक संबंध रहा है क्योंकि वहां की ५२ प्रतिशत आबादी बिहार मूल की है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

नितिन नबीन ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला नितिन नबीन ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला
Photo: NitinNabinBJP FB Page
एमजीनरेगा: प्रियंका वाड्रा ने पूछा- 'महात्मा गांधी का नाम क्यों हटाया जा रहा है?'
नेहरू ने कश्मीर मुद्दे को विवादास्पद बनाया, भारत को उग्रवाद और अलगाववाद मिला: योगी आदित्यनाथ
कांग्रेस 'वोट चोरी' में विश्वास करती है तो तेलंगाना में सत्ता छोड़कर मिसाल कायम करे: बंडी संजय कुमार
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर बोले नितिन नबीन- 'यह पार्टी का आशीर्वाद है'
पहलगाम आतंकी हमला मामले में एनआईए आज चार्जशीट दाखिल करेगी
मानवता फिर लहूलुहान