केरल में 'कमल' निशान की सरकार बनाना और भाजपा का मुख्यमंत्री लाना हमारा लक्ष्य: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री ने तिरुवनंतपुरम में स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को संबोधित किया

केरल में 'कमल' निशान की सरकार बनाना और भाजपा का मुख्यमंत्री लाना हमारा लक्ष्य: अमित शाह

Photo: @BJP4India X account

तिरुवनंतपुरम/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हम जानते थे कि हमारी यात्रा आसान नहीं होगी। केरल में भाजपा को जीत दिलाना हमेशा एक चुनौती भरा काम होता है।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने कहा कि हमारे पास न तो सरकारी सपोर्ट था और न ही ताकत; हमारी एकमात्र असली ताकत हमारे समर्पित कार्यकर्ता हैं, जो हमारी विचारधारा के लिए प्रतिबद्ध हैं। हालांकि कई लोगों ने हमारा आत्मविश्वास तोड़ने की कोशिश की, लेकिन हमारे केरल के कार्यकर्ता डटे रहे और आखिरकार जीत हासिल की।

शाह ने कहा कि विजय हमारा लक्ष्य नहीं है, बल्कि लक्ष्य तक पहुंचने का एक पड़ाव है। हमारा अंतिम लक्ष्य है- 'कमल' निशान की केरल में सरकार बनाना और भाजपा का मुख्यमंत्री लाना। हमारा लक्ष्य है- केरल को पूर्ण विकसित बनाना, केरल को देशविरोधी ताकतों से सुरक्षित करना और केरल में जो सदियों से आस्था की ताकत है, उसकी भी रक्षा करना।

शाह ने कहा कि केरल अभी एक अजीब ठहराव से गुज़र रहा है, जिसका मुख्य कारण एलडीएफ और यूडीएफ के बीच मिलीभगत है। ऐसा लगता है कि इन दोनों बड़ी विपक्षी पार्टियों ने गठबंधन कर लिया है और इस बात पर सहमत हो गई हैं कि जब भी कोई भी पार्टी राज्य में सत्ता में आएगी, तो वे भ्रष्टाचार करेंगी।

शाह ने कहा कि केरल का भविष्य एलडीएफ या यूडीएफ के साथ नहीं है, क्योंकि दोनों में से कोई भी हमारी परंपराओं को बचाने या राज्य का विकास करने में सक्षम नहीं है। केरल हमारा साथ दे रहा है। साल 2014 में हमें 11% वोट मिले थे, जो साल 2019 में बढ़कर 16% हो गए, और साल 2024 में 20% हो गए। हमारा वोट शेयर तेज़ी से बढ़ रहा है, और हमें भरोसा है कि यह तरक्की जारी रहेगी। हमने पूरे देश में इसी तरह की वृद्धि हासिल की है।

शाह ने कहा कि साल 1984 में भाजपा के पास लोकसभा में सिर्फ़ दो सीटें थीं। लेकिन, साल 2024 में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमने लगातार तीसरी बार सरकार बनाई। असम में, हमने सिर्फ़ दो विधानसभा सीटों से शुरुआत की थी, लेकिन अब दो बार सरकार बना चुके हैं और तीसरी बार के लिए तैयारी कर रहे हैं।
 
शाह ने कहा कि आज, भाजपा की तरफ से, मैं केरल में हमारी जीत उन कार्यकर्ताओं को विनम्रतापूर्वक समर्पित करता हूं, जिन्होंने अपनी जान कुर्बान की और जो जेल में बंद हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

अल फलाह विश्वविद्यालय परिसर को कुर्क कर सकता है प्रवर्तन निदेशालय! अल फलाह विश्वविद्यालय परिसर को कुर्क कर सकता है प्रवर्तन निदेशालय!
Photo: @dir_ed X account
केरल में 'कमल' निशान की सरकार बनाना और भाजपा का मुख्यमंत्री लाना हमारा लक्ष्य: अमित शाह
हमारे पुरखों ने अपनी आस्था और विश्वास के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया था: प्रधानमंत्री
आपत्तिजनक सामग्री मामले में एक्स ने मानी गलती, कहा- भारतीय कानूनों का पालन करेंगे
पर्यटन में गोवा का जलवा बरकरार, पिछले साल आए इतने पर्यटक
हिलेगी खामेनेई की कुर्सी, रेजा पहलवी ने ईरानी जनता से कर दिया बड़ा आह्वान!
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में 200 से ज़्यादा सीटों पर जीत हासिल करेंगे: एमके स्टालिन