शिवकुमार ने जद (एस) पर कसा तंज- जल्द ही भाजपा में विलय हो सकता है

कहा- जद (एस) एक निजी संपत्ति की तरह है

शिवकुमार ने जद (एस) पर कसा तंज- जल्द ही भाजपा में विलय हो सकता है

Photo: @DKShivakumar X account

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने गुरुवार को जद (एस) पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि आने वाले दिनों में इस क्षेत्रीय दल का भाजपा में विलय हो सकता है। 

Dakshin Bharat at Google News
एचडी कुमारस्वामी पर निशाना साधते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वे राजनीति और प्रशासन, दोनों में केंद्रीय मंत्री से ज़्यादा अनुभवी हैं और प्रशासनिक मामलों में उनसे सीखने की कोई ज़रूरत नहीं है।

डीके शिवकुमार ने कहा, कुमारस्वामी का रवैया देखकर मुझे लगता है कि जद (एस) जल्द ही भाजपा में मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह हमारे (कांग्रेस) लिए अच्छा होगा, क्योंकि इससे दो पार्टियों (कांग्रेस और भाजपा) के बीच सीधी टक्कर होगी। नाम के लिए एक पार्टी होने के बजाय, अगर वे जल्द से जल्द भाजपा में मिल जाएं तो हमारी पार्टी के लिए यह अच्छा होगा।'

बेंगलूरु में चामराजपेट विधानसभा क्षेत्र से एक जद (एस) नेता और उनके समर्थकों को कांग्रेस में शामिल कराने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जद (एस) एक निजी संपत्ति की तरह है, और एक राजनीतिक पार्टी के तौर पर इसका कोई सिद्धांत या विचारधारा नहीं है।

शिवकुमार ने कहा कि भाजपा और जद (एस) के कई नेताओं ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से बताया है कि अगर विलय होता है, तो वे भी अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में फैसला ले सकते हैं।

उन्होंने कहा, 'दोनों पार्टियों (भाजपा और जद (एस)) के नेताओं के बीच अलग-अलग सीटों पर बहुत भ्रम है, क्योंकि वे गठबंधन के साथ अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर चिंतित हैं।'

उन्होंने कहा, 'हम (कांग्रेस) सीधी टक्कर के लिए तैयार हैं। अगर त्रिकोणीय मुकाबला होता है तो भी हम तैयार हैं, हमने पहले भी ऐसा किया है, लेकिन मेरे हिसाब से दो पार्टियों के बीच मुकाबला राज्य की राजनीति के लिए अच्छा है।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download