एसआईआर के 'अमानवीय' तरीके के खिलाफ अदालत जाएंगे: ममता बनर्जी

कहा- 'मैं एक प्रशिक्षित वकील भी हूं'

एसआईआर के 'अमानवीय' तरीके के खिलाफ अदालत जाएंगे: ममता बनर्जी

Photo: MamataBanerjeeOfficial FB Page

सागर द्वीप/दक्षिण भारत। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि वे राज्य में मतदाता सूची के एसआईआर के 'अमानवीय' तरीके के खिलाफ अदालत जाएंगी।

Dakshin Bharat at Google News
दक्षिण 24 परगना ज़िले के सागर द्वीप में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्रक्रिया से जुड़े डर, उत्पीड़न और प्रशासनिक मनमानी के कारण कई लोगों की मौत हुई है और कई लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं।
 
उन्होंने कहा, 'हम एसआईआर की वजह से अमानवीय व्यवहार और इतने सारे लोगों की मौत के खिलाफ कल अदालत जा रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'अगर इजाज़त मिली, तो मैं भी उच्चतम न्यायालय जाऊंगी और एक आम इन्सान के तौर पर इस अमानवीय काम के खिलाफ अपील करूंगी। मैं एक प्रशिक्षित वकील भी हूं।'

ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बिना किसी ठोस वजह के मतदाता सूची से नाम 'मनमाने ढंग से हटाए जा रहे हैं', जिससे विधानसभा चुनावों से पहले एक सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया डर का कारण बन गई है।
 
उन्होंने दावा किया कि गंभीर रूप से बीमार लोगों और बुज़ुर्ग नागरिकों को यह साबित करने के लिए लंबी कतारों में खड़ा होने के लिए मजबूर किया जा रहा था कि वे वैध वोटर हैं। 

उन्होंने पूछा, 'अगर भाजपा नेताओं के बूढ़े माता-पिता को कोई पहचान साबित करने के लिए कतार में खड़ा करे, तो उन्हें कैसा लगेगा?' 
 
उन्होंने दावा किया, 'जब से एसआईआर शुरू हुआ है, डर की वजह से बहुत से लोगों की मौत हो गई और कई लोग अस्पताल में हैं।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

केरल में 'कमल' निशान की सरकार बनाना और भाजपा का मुख्यमंत्री लाना हमारा लक्ष्य: अमित शाह केरल में 'कमल' निशान की सरकार बनाना और भाजपा का मुख्यमंत्री लाना हमारा लक्ष्य: अमित शाह
Photo: @BJP4India X account
हमारे पुरखों ने अपनी आस्था और विश्वास के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया था: प्रधानमंत्री
आपत्तिजनक सामग्री मामले में एक्स ने मानी गलती, कहा- भारतीय कानूनों का पालन करेंगे
पर्यटन में गोवा का जलवा बरकरार, पिछले साल आए इतने पर्यटक
हिलेगी खामेनेई की कुर्सी, रेजा पहलवी ने ईरानी जनता से कर दिया बड़ा आह्वान!
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में 200 से ज़्यादा सीटों पर जीत हासिल करेंगे: एमके स्टालिन
योगी सरकार की सख्ती, 38 बांग्लादेशियों को निकाला गया