डीसी गोलीबारी के बाद ट्रंप प्रशासन ‘चिंता वाले देशों’ के ग्रीन कार्ड धारकों की जांच करेगा

कहा- 'इस देश और अमेरिकी जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है'

डीसी गोलीबारी के बाद ट्रंप प्रशासन ‘चिंता वाले देशों’ के ग्रीन कार्ड धारकों की जांच करेगा

Photo: @WhiteHouse YouTube Channel

न्यूयॉर्क/वॉशिंगटन/दक्षिण भारत। अफ़ग़ान नागरिक द्वारा दो नेशनल गार्ड सेवा सदस्यों पर गोलीबारी की घटना के बाद ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि वह 'हर चिंताजनक देश' के प्रवासियों को जारी किए गए सभी ग्रीन कार्ड की 'सख्त जांच करेगा।

Dakshin Bharat at Google News
अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा के निदेशक जोसेफ एड्लो ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'चिंता वाले हर देश के हर प्रवासी को जारी किए गए हर ग्रीन कार्ड की व्यापक और कठोर पुन: जांच करने का निर्देश दिया है।'

एड्लो ने एक पोस्ट में एक्स पर कहा, 'इस देश और अमेरिकी जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है, और अमेरिकी लोगों को पिछली प्रशासन की लापरवाह पुनर्वास नीतियों की कीमत नहीं चुकानी पड़ेगी।'

यह नीतिगत दिशा-निर्देश तुरंत प्रभावी है और 27 नवंबर को या उसके बाद लंबित या दायर किए गए अनुरोधों पर लागू होता है।

एक बयान में यूएससीआईएस ने कहा कि बुधवार को वाशिंगटन डीसी में अफ़ग़ान नागरिक रहमानुल्लाह लाकनवाल द्वारा दो नेशनल गार्ड सेवा सदस्यों पर गोलीबारी की घटना के बाद, एजेंसी ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनमें 19 उच्च-जोखिम वाले देशों से आने वाले प्रवासियों की जांच करते समय 'नकारात्मक, देश-विशिष्ट कारकों' को ध्यान में रखने की अनुमति दी गई है।

इन देशों में अफ़ग़ानिस्तान, म्यांमार, बुरुंडी, चाड, कांगो गणराज्य, क्यूबा, भूमध्यीय गिनी, इरीट्रिया, हैती, ईरान, लाओस, लीबिया, सिएरा लियोन, सोमालिया, सूडान, टोगो, तुर्कमेनिस्तान, वेनेज़ुएला और यमन शामिल हैं।

ये वही देश हैं जिन पर इस वर्ष जून में ट्रम्प द्वारा जारी एक घोषणा में घोषित यात्रा प्रतिबंध लागू हुआ था।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download