बढ़ रही पाकिस्तान और बांग्लादेश की नजदीकी, इस महीने से सीधी उड़ानें होंगी शुरू
क्या साजिश रच रहे दोनों देश?
Photo: ISPR
लाहौर/दक्षिण भारत। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सीधी उड़ानें अगले महीने से शुरू होंगी। यह दोनों देशों के बीच संपर्क को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। ढाका के शीर्ष राजनयिक ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पिछले कई वर्षों से कोई सीधी उड़ान नहीं थी। इस वर्ष दोनों देशों के संबंधों में सुधार होने के साथ, दो पाकिस्तानी निजी एयरलाइंस को हाल ही में सीधी उड़ानों के लिए मंजूरी मिल गई है।महान एयर अगले महीने से ढाका और कराची के बीच सप्ताह में तीन उड़ानें शुरू करेगी। बांग्लादेश के इस्लामाबाद स्थित उच्चायुक्त इक़बाल हुसैन ख़ान ने यहां लाहौर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में कारोबारियों को बताया।
उन्होंने, हालांकि, कोई तारीख या अन्य विवरण नहीं बताया।
उच्चायुक्त ने आगे कहा, 'वीज़ा प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। अब वीज़ा लाहौर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और लाहौर स्थित बांग्लादेश मानद वाणिज्य दूतावास की संयुक्त सिफारिश पर जारी किए जा रहे हैं।'
उन्होंने कहा, 'सदस्यों को तीन से चार दिनों के भीतर वीज़ा जारी कर दिए जाएंगे, जिससे दोनों देशों के बीच यात्रा तेज़ और आसान हो जाएगी।'
ख़ान ने आगे कहा कि ढाका और कराची के बीच सप्ताह में तीन उड़ानें दोनों देशों के बीच संपर्क को मजबूत करने में एक महत्त्वपूर्ण कदम होंगी।
महान एयरलाइंस, जो महान एयर नाम से संचालित होती है, तेहरान स्थित एक निजी स्वामित्व वाली ईरानी एयरलाइन है।
5 अगस्त, 2024 को बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर छात्र-नेतृत्व वाले प्रदर्शनों के बाद जब प्रधानमंत्री शेख़ हसीना को सत्ता से हटाया गया और मुहम्मद यूनुस ने वहां की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में कार्यभार संभाला, तब से ढाका और इस्लामाबाद के बीच संबंध कई मोर्चों पर लगातार बेहतर हो रहे हैं।


