ओडिशा डबल इंजन की रफ़्तार से आगे बढ़ने लगा है: मोदी

प्रधानमंत्री ने झारसुगुड़ा में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया

ओडिशा डबल इंजन की रफ़्तार से आगे बढ़ने लगा है: मोदी

Photo: @BJP4India X account

झारसुगुड़ा/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के झारसुगुड़ा में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डेढ़ साल पहले, विधानसभा चुनाव के दौरान ओडिशा के लोगों ने एक नए संकल्प के साथ आगे बढ़ने का प्रण लिया था। यह संकल्प था- विकसित ओडिशा। आज हम देख रहे हैं कि ओडिशा डबल इंजन की रफ़्तार से आगे बढ़ने लगा है।

Dakshin Bharat at Google News
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज फिर एक बार, ओडिशा के विकास के लिए, देश के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का काम शुरू हुआ है। आज से बीएसएनएल का नया अवतार भी सामने आया है। बीएसएनएल की स्वदेशी 4जी सेवा लॉन्च हुई है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि नवरात्र का पर्व चल रहा है और ऐसे पावन दिनों में मुझे मां समोली और मां रामोचंडी देवी की इस भूमि पर आप सभी के दर्शन का सौभाग्य मिला है। आपका आशीर्वाद ही हमारी शक्ति है। मैं आप सभी को नमन करता हूं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा बहुत जोर गरीबों को, दलितों को, पिछड़ों को, आदिवासियों को मूल सुविधाएं पहुंचाने पर है। जब एक गरीब परिवार को पक्का घर मिलता है तो वर्तमान ही नहीं, भावी पीढ़ियों का जीवन भी आसान हो जाता है। हमारी सरकार देशभर के 4 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों को पक्का घर दे चुकी है। ओडिशा में भी हजारों घर बनाने का काम चल रहा है। आज करीब 50,000 परिवारों को घर की स्वीकृति मिली है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जो भी देश आर्थिक रूप से सशक्त होना चाहता है, वह बड़े-बड़े जहाज निर्माण पर बहुत बल देता है। व्यापार हो, तकनीक हो या फिर देश की सुरक्षा — जहाज निर्माण से हर जगह फायदा होता है। अपने जहाज होंगे तो संकट के समय दुनिया के साथ आयात-निर्यात में रुकावट नहीं आएगी। इसलिए भाजपा सरकार ने देश में बड़े-बड़े जहाज निर्माण के लिए 70 हजार करोड़ रुपए का पैकेज स्वीकृत किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार है। कांग्रेस को मुझे भांति-भांति की गालियां देने की आदत पड़ गई है। जब हमने जीएसटी की दरें कम कीं तो पूरे देश में दाम कम हुए, लेकिन कांग्रेस आम जनता को यह सुख देना नहीं चाहती।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले जब हमने डीजल-पेट्रोल के दाम कम किए थे, तब जहां-जहां कांग्रेस की सरकारें थीं, वहां उन्होंने डीज़ल-पेट्रोल पर दूसरा टैक्स लगाकर उनके दाम उतने ही रहने दिए और खुद तिजोरी भरते रहे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब हमारी सरकार ने सीमेंट का दाम कम किया तो हिमाचल में कांग्रेस सरकार ने अपना ही टैक्स लगा दिया। जो फायदा भारत सरकार हिमाचल के लोगों को देना चाहती थी, उसके बीच कांग्रेस की ... सरकार दीवार बनकर खड़ी हो गई। कांग्रेस की सरकार जहां भी रहेगी, वहां लोगों को लूटेगी ही।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download