किसान, मज़दूर, सैनिक और शिक्षक समाज के आधार स्तंभ हैं: डीके शिवकुमार

'राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार' कार्यक्रम में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री

किसान, मज़दूर, सैनिक और शिक्षक समाज के आधार स्तंभ हैं: डीके शिवकुमार

Photo: @DKShivakumar X account

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण के वास्तुकार हैं। उन्होंने अपने 'एक्स' अकाउंट पर कहा, 'मैं आज बेंगलूरु के क्वीन्स रोड स्थित भारत जोड़ो भवन में शिक्षक दिवस के अवसर पर केपीसीसी शिक्षक इकाई द्वारा आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी 'राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार' कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहा था।'

Dakshin Bharat at Google News
डीके शिवकुमार ने कहा, 'मैं एक छात्र नेता था जो स्कूलों में चुनाव जीतता था और छोटी उम्र में मैंने विधानसभा चुनाव लड़ा और जीता था। जब उस समय के दिग्गज नेताओं, जिनमें एस बंगारप्पा, वीरप्पा मोइली, रामकृष्ण हेगड़े और अन्य नेता शामिल थे, ने विधानसभा में विषयगत बहस की, तो मुझे शिक्षा पर जोर देने की आवश्यकता महसूस हुई थी।'

डीके शिवकुमार ने कहा, 'मैंने मंत्री बनने के बाद स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी। मंत्री बनने से ज़्यादा खुशी मुझे स्नातक की उपाधि प्राप्त करते समय हुई थी। किसान, मज़दूर, सैनिक और शिक्षक समाज के आधार स्तंभ हैं। समाज को आकार देने में शिक्षकों की भूमिका बहुत महत्त्वपूर्ण है।'
 
डीके शिवकुमार ने कहा, 'सरकारी स्कूलों में नामांकित बच्चों की संख्या कम हो रही है। इसके समाधान के लिए हम एक सीएसआर नीति लाने की योजना बना रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए पंचायत स्तर पर सीएसआर योजना के तहत 2,000 स्कूल बनाने की तैयारी की जा रही है।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download