हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकवादियों के हमने ठिकाने उजाड़ दिए: मोदी

मध्य प्रदेश के धार में प्रधानमंत्री का संबोधन ...

हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकवादियों के हमने ठिकाने उजाड़ दिए: मोदी

Photo: @BJP4India X account

धार/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के धार में 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' और 'आठवें राष्ट्रीय पोषण माह' अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दीं।

Dakshin Bharat at Google News
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह नया भारत है, जो किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं। यह नया भारत है, घर में घुसकर मारता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था। हमने 'ऑपरेशन सिंदूर' करके आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया था। अभी कल ही देश और दुनिया ने देखा है, फिर एक पाकिस्तानी आतंकी ने रो-रो कर अपना हाल बताया है। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज ही के दिन देश ने सरदार पटेल की फौलादी इच्छा शक्ति का उदाहरण देखा था। भारतीय सेना ने हैदराबाद को अनेक अत्याचारों से मुक्त कराकर, उनके अधिकारों की रक्षा कर भारत के गौरव को पुन: स्थापित किया था। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की इतनी बड़ी उपलब्धि को, सेना के इतने बड़े शौर्य को कई दशक बीत गए, कोई याद करने वाला नहीं था, लेकिन आपने मुझे मौका दिया, हमारी सरकार ने 17 सितंबर की हैदराबाद की घटना को अमर ​कर दिया। हमने भारत के एकता के प्रतीक इस दिन को 'हैदराबाद लिबरेशन डे' के रूप में मनाने की शुरुआत की है। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती के दिन आज एक बड़ी औद्योगिक शुरुआत होने जा रही है। देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास यहां (धार) हुआ है। इस पार्क से भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी और किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलेगा। इस टेक्सटाइल पा​र्क से हमारे युवकों, युवतियों को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा। मैं इन परियोजनाओं के लिए सभी देशवासियों को बधाई देता हूं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार' अभियान माताओं-बहनों को समर्पित है। हमारा मकसद है- एक भी महिला, जानकारी या संसाधनों के अभाव में बीमारी की शिकार न हो। विकसित होते भारत में हमें मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को जितना हो सके, कम करना ही है। इसी उद्देश्य से वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना शुरू की गई। इस योजना के अंतर्गत पहली संतान होने पर 5,000 रुपए और दूसरी बेटी के जन्म पर 6,000 रुपए सीधे बैंक खाते में दिए जाते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब तक 4.5 करोड़ से ज्यादा गर्भवती माताओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ मिल चुका है। अब तक 19 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा राशि मेरी माताओं, बहनों के खातों में पहुंच चुकी है। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह त्योहारों का समय है। इसी समय हमें स्वदेशी का मंत्र याद रखना है और उसे अपने जीवन में उतारना है। 140 करोड़ देशवासियों से मेरी करबद्ध प्रार्थना है- आप जो भी खरीदें, वह हमारे देश में ही बना होना चाहिए। आप जो भी खरीदें, उसमें पसीना किसी न किसी हिंदुस्तानी का होना चाहिए। आप जो भी खरीदें, उसमें मेरे हिंदुस्तान की मिट्टी की महक होनी चाहिए।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download