पूर्वोत्तर के विकास के लिए कर रहे काम, यह क्षेत्र बन रहा भारत का विकास इंजन: मोदी

प्रधानमंत्री ने आइजोल में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया

पूर्वोत्तर के विकास के लिए कर रहे काम, यह क्षेत्र बन रहा भारत का विकास इंजन: मोदी

Photo: BJP4India FB Page

आइजोल/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मिजोरम के आइजोल में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, 'मिज़ोरम के अद्भुत लोगों को नमस्कार। मैं नीले पहाड़ों की इस खूबसूरत धरती पर शासन करने वाले परमपिता परमेश्वर पाथियन को नमन करता हूं। मैं मिज़ोरम हवाईअड्डे पर पहुंच गया हूं। दुर्भाग्यवश, खराब मौसम के कारण, मैं आइज़ोल में आपसे मिलने नहीं आ पा रहा हूं। फिर भी, मैं यहां से आपके स्नेह को सचमुच महसूस कर सकता हूं।'

Dakshin Bharat at Google News
प्रधानमंत्री ने कहा, 'आज मिज़ोरम भारत की विकास यात्रा में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह राष्ट्र के लिए, विशेषकर मिज़ोरम के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। आज से, आइज़ोल भारत के रेलवे मानचित्र पर होगा।'

प्रधानमंत्री ने कहा,  'कुछ वर्ष पहले, मुझे आइज़ोल रेलवे लाइन की आधारशिला रखने का अवसर मिला था और आज हम इसे देशवासियों को समर्पित करते हैं। दुर्गम भूभाग सहित कई चुनौतियों को पार करते हुए, बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन एक वास्तविकता बन गई है। हमारे इंजीनियरों के कौशल और हमारे कार्यकर्ताओं के उत्साह ने इसे संभव बनाया है।'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'पहली बार, मिज़ोरम का सैरांग राजधानी एक्सप्रेस द्वारा दिल्ली से सीधे जुड़ेगा। यह सिर्फ़ एक रेलवे नहीं, बल्कि बदलाव की जीवनरेखा है। यह मिज़ोरम के लोगों के जीवन और आजीविका में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। मिज़ोरम के किसान और व्यवसाय देश भर के ज़्यादा बाज़ारों तक पहुंच पाएंगे। लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बेहतर अवसर मिलेंगे। इस विकास से कई क्षेत्रों में रोज़गार के अवसर पैदा होंगे।'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'पिछले ग्यारह वर्षों से हम पूर्वोत्तर के विकास के लिए काम कर रहे हैं। यह क्षेत्र भारत का विकास इंजन बन रहा है। पिछले कुछ वर्षों में पूर्वोत्तर के कई राज्यों ने भारत के रेल मानचित्र पर अपनी जगह बनाई है।'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'पहली बार ग्रामीण सड़कों और राजमार्गों, मोबाइल कनेक्टिविटी, इंटरनेट कनेक्टिविटी, बिजली, नल का पानी और एलपीजी कनेक्शन का विस्तार किया गया है। भारत सरकार ने सभी प्रकार की कनेक्टिविटी को मज़बूत करने के लिए कड़ी मेहनत की है। मिज़ोरम को हवाई यात्रा के लिए उड़ान योजना का भी लाभ मिलेगा। बहुत जल्द, यहां हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू होंगी। इससे मिज़ोरम के दूर-दराज के इलाकों तक पहुंच बेहतर होगी।'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'चाहे देश में हो या विदेश में, मुझे हमारी सुंदर संस्कृति के राजदूत की भूमिका निभाने और पूर्वोत्तर की अपार क्षमता को प्रदर्शित करने में बहुत खुशी हो रही है। कुछ महीने पहले, मुझे दिल्ली में अष्टलक्ष्मी महोत्सव में भाग लेने का अवसर मिला। इस अवसर पर पूर्वोत्तर के वस्त्र, पर्यटन और कई अन्य खूबियों पर प्रकाश डाला गया। मैंने निवेशकों को इस क्षेत्र की अपार संभावनाओं का पता लगाने और उनका लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित भी किया।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

नितिन नबीन ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला नितिन नबीन ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला
Photo: NitinNabinBJP FB Page
एमजीनरेगा: प्रियंका वाड्रा ने पूछा- 'महात्मा गांधी का नाम क्यों हटाया जा रहा है?'
नेहरू ने कश्मीर मुद्दे को विवादास्पद बनाया, भारत को उग्रवाद और अलगाववाद मिला: योगी आदित्यनाथ
कांग्रेस 'वोट चोरी' में विश्वास करती है तो तेलंगाना में सत्ता छोड़कर मिसाल कायम करे: बंडी संजय कुमार
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर बोले नितिन नबीन- 'यह पार्टी का आशीर्वाद है'
पहलगाम आतंकी हमला मामले में एनआईए आज चार्जशीट दाखिल करेगी
मानवता फिर लहूलुहान