'... बम से उड़ा देंगे'— उच्च न्यायालय को ईमेल से मिली धमकी

सुनवाई स्थगित, इमारत खाली कराई गई

'... बम से उड़ा देंगे'— उच्च न्यायालय को ईमेल से मिली धमकी

Photo: PixaBay

मुंबई/दक्षिण भारत। बंबई उच्च न्यायालय प्रशासन को शुक्रवार दोपहर बम की धमकी वाला एक ईमेल मिला, जिससे अफरा-तफरी मच गई और सुनवाई स्थगित करनी पड़ी। पुलिस ने यह जानकारी दी हैं

Dakshin Bharat at Google News
अधिकारियों ने बताया कि ईमेल मिलने के बाद उच्च न्यायालय परिसर को खाली कराया गया और तलाशी अभियान शुरू किया गया।

एक अधिकारी ने बताया, 'बंबई उच्च न्यायालय के आधिकारिक ईमेल पते पर धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। इसमें भवन में बम धमाके की धमकी दी गई थी।'

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी उच्च न्यायालय पहुंचे और सभी न्यायाधीशों, वकीलों, कर्मचारियों और आगंतुकों को एहतियात के तौर पर परिसर खाली करने को कहा गया।

अधिकारी ने बताया, 'मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के अनुसार इमारत को खाली करा लिया गया है और बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) तथा श्वान दस्ते की मदद से तलाशी अभियान जारी है।'

उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न प्रमुख प्रतिष्ठानों और स्कूलों को हाल ही में इसी तरह की बम धमकियां मिली थीं, लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

इससे पहले, दिल्ली उच्च न्यायालय को भी बम की धमकी वाला एक ईमेल मिला, जिसके बाद पुलिस और अन्य एजेंसियों ने वहां तलाशी अभियान शुरू कर दिया। 

सूत्रों के अनुसार, ईमेल में कहा गया था कि न्यायाधीशों के कमरों/अदालत परिसर में तीन बम रखे गए हैं और सभी को दोपहर 2 बजे तक अदालत परिसर खाली कर देना चाहिए।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download