एशिया कप: भारत ने 7 विकेट से पाकिस्तान को दी पटखनी

खिलाड़ियों ने हाथ मिलाने से परहेज किया

एशिया कप: भारत ने 7 विकेट से पाकिस्तान को दी पटखनी

दुबई में छाया तिरंगे का जलवा

दुबई/दक्षिण भारत। भारत ने रविवार को यहां एशिया कप के एकतरफा मैच में सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की। कुलदीप यादव का कौशल और अक्षर पटेल का अनुशासन पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर भारी पड़े। 

Dakshin Bharat at Google News
अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में कुछ लोगों द्वारा मैच का बहिष्कार करने की मांग के बावजूद, लगभग पूरी दर्शक क्षमता, जिसमें 85 प्रतिशत भारतीय प्रशंसक थे, ने एक-एक गेंद पर पाकिस्तान का सफाया होते देखा।

न तो टॉस के समय और न ही मैच के आखिर में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ मिलाया। कप्तान सूर्यकुमार यादव द्वारा छक्का लगाकर मैच जीतने के कुछ देर बाद ही वे कतार में खड़े होकर इंतजार कर रहे थे।

स्पिनर अक्षर (चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट), कुलदीप (चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट) और वरुण (चार ओवर में 24 रन देकर एक विकेट) लाइन और लेंथ के मामले में बेदाग रहे और कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज उनके हाथों से तिकड़ी खेलने की क्षमता नहीं दिखा सका।

इससे पाकिस्तान का स्कोर नौ विकेट पर 127 रन रहा, जो औसत स्कोर से कम से कम 50 रन कम था।
 
जवाब में, अभिषेक शर्मा (13 गेंदों पर 31 रन) ने उनकी सबसे बड़ी गेंदबाजी उम्मीद शाहीन शाह अफरीदी (2 ओवर में 0/23) की जमकर धुनाई की, जबकि सूर्यकुमार ने 37 गेंदों पर नाबाद 47 रन बनाकर अपना 35वां जन्मदिन मनाया। यह लक्ष्य 15.5 ओवर में पूरा हुआ।

सूर्यकुमार ने शानदार अंदाज में पारी समाप्त की और फिर मैदान पर मौजूद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाए बिना सीधे डगआउट में चले गए।

मैच पहली पारी में ही जीत लिया गया जब अक्षर, कुलदीप और वरुण ने मिलकर 40 डॉट गेंदें फेंकी और कुल मिलाकर 12 ओवरों में 60 रन देकर 6 विकेट लिए।

जसप्रीत बुमराह (4 ओवर में 2/28) की 15 डॉट गेंदों को जोड़ लें, तो पाकिस्तानी बल्लेबाजों की दुर्दशा समझी जा सकती है, जिन्होंने 10.1 ओवर तक डॉट गेंदें खेलीं। 

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download