मोदी सरकार भारत से ड्रग्स के खतरे को खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्पित: अमित शाह

शाह ने एनसीबी के सम्मेलन को संबोधित किया

मोदी सरकार भारत से ड्रग्स के खतरे को खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्पित: अमित शाह

Photo: amitshahofficial FB Page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार देश से सभी प्रकार के नशीले पदार्थों का सफाया करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

Dakshin Bharat at Google News
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मादक पदार्थ निरोधक कार्यबल (एएनटीएफ) के प्रमुखों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि मादक पदार्थों के खतरे के खिलाफ कार्रवाई के पैमाने को बदलने का समय आ गया है, ताकि आने वाले दिनों में और अधिक सफलताएं मिलें।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा आयोजित यह सम्मेलन मंगलवार को यहां शुरू हुआ।

गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को पूर्ण विकसित और महान राष्ट्र बनाने के लिए सन् 2047 तक का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के इस सपने को साकार करने के लिए देश को पूरी तरह सुरक्षित होना होगा।

शाह ने कहा, ‘मोदी सरकार देश से ड्रग्स के खतरे को खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्पित है और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।’

उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने सन् 2047 तक एक ऐसे भारत के निर्माण का विजन सामने रखा है जो हर पहलू में दुनिया का नंबर एक और पूरी तरह से विकसित भारत होगा - एक ऐसा सुरक्षित राष्ट्र जिसे कोई भी भेद नहीं सकता। इसके लिए, हमारे युवा सबसे बड़ी उम्मीद हैं और अगर वे दृढ़ संकल्पित हैं, तो कुछ भी असंभव नहीं है, क्योंकि वे किसी भी राष्ट्र की नींव हैं।'

शाह ने कहा, 'दुर्भाग्य से, दुनियाभर में जिन दो क्षेत्रों से ड्रग्स की आपूर्ति होती है, वे हमारे बहुत करीब हैं। इसलिए अब समय आ गया है कि हम इसके खिलाफ मजबूती से लड़ें।'

गृह मंत्री ने कहा कि पूर्ण विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए युवा पीढ़ी को नशे से बचाना बेहद ज़रूरी है। शाह ने कहा कि किसी भी महान राज्य की नींव उसकी युवा पीढ़ी होती है।

शाह ने कहा कि मादक पदार्थ गिरोह तीन प्रकार के हैं- एक जो देश के सभी प्रवेश बिंदुओं पर काम करते हैं, दूसरे जो प्रवेश बिंदु से राज्य तक वितरण करते हैं, और तीसरे वे हैं जो छोटी दुकानों या कियोस्क में ड्रग्स बेचते हैं।

मंत्री ने कहा, 'इन तीन प्रकार के कार्टेलों पर बड़ा प्रहार करने का समय आ गया है। मेरा मानना ​​है कि ऐसा तभी हो सकता है जब मादक पदार्थों के खिलाफ काम करने वाले अधिकारी इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लें।'

गृह मंत्री ने देश के विभिन्न भागों में जब्त 4,794 करोड़ रुपए मूल्य के मादक पदार्थों को नष्ट करने की प्रक्रिया भी शुरू की।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download