प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर वाराणसी को मिलेगा 111 करोड़ रु. का तोहफा

75 किलोग्राम का केक भी काटा जाएगा

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर वाराणसी को मिलेगा 111 करोड़ रु. का तोहफा

Photo: narendramodi FB Page

वाराणसी/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर बुधवार को वाराणसी नगर निगम 111 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेगा।

Dakshin Bharat at Google News
वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी ने मंगलवार को बताया कि नगर निगम 75 किलोग्राम का केक भी काटेगा।

17 सितंबर, 1950 को गुजरात के एक छोटे से शहर वडनगर में जन्मे मोदी ने 9 जून, 2024 को इतिहास रच दिया था, जब उन्होंने लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए पद की शपथ ली थी। 

इस तरह वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले गैर-कांग्रेसी नेता और जवाहर लाल नेहरू के बाद दूसरे नेता बन गए।

तिवारी ने कहा कि नगर निगम एक कार्यक्रम आयोजित करेगा, जिसमें 111 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा।

उन्होंने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि शहर के सभी आठ जोनों और पांच विधानसभा क्षेत्रों में 63.76 करोड़ रुपए की लागत से 65.68 किलोमीटर लंबाई में सड़क निर्माण, मरम्मत और जल निकासी का कार्य किया जाएगा।

शहर के 75 कुओं की सफाई और जीर्णोद्धार का काम भी 1.18 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। इसके अलावा, पांडेयपुर फ्लाईओवर के नीचे 30 लोगों के लिए 30.28 लाख रुपए की लागत से आश्रय गृह का निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि घर पर श्वानों का पंजीकरण शुरू किया जाएगा और पशु पकड़ने वाले वाहनों का उद्घाटन किया जाएगा।

तिवारी ने यह भी बताया कि मंगलवार को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कजरी महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी के लिए धार्मिक समारोह भी आयोजित किए जा रहे हैं।

अखिल भारतीय संत समिति के महासचिव जितेंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि मोदी के उत्तम स्वास्थ्य, देश की एकता और उन्हें सर्वाधिक समय तक प्रधानमंत्री पद पर बनाए रखने की कामना के लिए संत, बाबा श्री काशी विश्वनाथ का 1100 कमल पुष्पों से सहस्रार्चन करेंगे। इसके बाद महारुद्राभिषेक का आयोजन होगा। इस अनुष्ठान में काशी के संत और विद्वान शामिल होंगे।

भाजपा (काशी क्षेत्र) के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि इस दिन स्वच्छता और जनसेवा कार्यक्रमों की भी योजना बनाई गई है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download