हिमाचल प्रदेश में रातभर हुई भारी बारिश, 3 लोगों की मौत

दो लोगों को बचाया गया

हिमाचल प्रदेश में रातभर हुई भारी बारिश, 3 लोगों की मौत

Photo: PixaBay

शिमला/दक्षिण भारत। हिमाचल प्रदेश में रातभर हुई भारी बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति पैदा हो गई। इससे एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। मंडी में एक बस स्टैंड भी जलमग्न हो गया।

Dakshin Bharat at Google News
मंडी जिले के सुंदरनगर उपमंडल के नेहरी क्षेत्र के बोई पंचायत में भूस्खलन के बाद एक मकान ढह जाने से तीन लोगों की मौत हो गई।

मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि तीन शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि दो लोगों को बचा लिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण मंडी जिले के धरमपुर में सोन और भारंद नालों में बाढ़ आ गई, जिससे एक बस स्टैंड में पानी भर गया, एक वर्कशॉप, पंप हाउस, दुकानें और 20 से अधिक बसें क्षतिग्रस्त हो गईं।

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट में कहा, 'धर्मपुर बस स्टैंड, दो दर्जन से अधिक एचआरटीसी बसें, दुकानें, पंप हाउस और वर्कशॉप क्षतिग्रस्त हो गए हैं।'

शिमला में, शहर के मध्य में हिमलैंड के निकट भूस्खलन के कारण कई वाहन दब गए तथा मुख्य सर्कुलर रोड अवरुद्ध हो गया, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों को असुविधा हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भारी बारिश हो रही थी और रात करीब एक बजे उन्होंने पेड़ों और मलबे के गिरने की तेज आवाज सुनी और तुरंत अपने वाहनों को वहां से हटाकर भागे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download