दिल्ली चुनाव: एग्जिट पोल्स के अनुमानों पर क्या बोले डीके शिवकुमार?
शिवकुमार दिल्ली में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में से एक थे

Photo: DKShivakumar.official FB Page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। दिल्ली विधानसभा चुनाव में कई एग्जिट पोल में भाजपा की जीत का अनुमान जताए जाने के बीच कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने गुरुवार को कहा कि वे इनमें विश्वास नहीं करते और मतदाताओं के फैसले का इंतजार करेंगे।
बुधवार को आए कई एग्जिट पोल्स में दिल्ली विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ 'आप' पर भाजपा की जीत का अनुमान लगाया गया है, जबकि कांग्रेस को पिछले चुनाव के मुकाबले कोई खास बढ़त नहीं मिलने की बात कही गई है।हालांकि, दो एग्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी (आप) की जीत की भविष्यवाणी की गई तथा कई अन्य में दोनों के बीच कड़ी टक्कर तथा भाजपा को बढ़त दिखाई गई थी।
शिवकुमार ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, 'मैं एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं करता, मतदाताओं के फैसले का इंतजार करें।'
बता दें कि चुनाव आयोग 8 फरवरी को मतगणना के बाद आधिकारिक नतीजों की घोषणा करेगा।
शिवकुमार दिल्ली में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में से एक थे।
चुनावों से पहले, कांग्रेस की ओर से शिवकुमार ने 'प्यारी दीदी योजना' की घोषणा की थी, जिसमें दिल्ली में सत्ता में आने पर महिलाओं को 2,500 रुपए की मासिक वित्तीय सहायता देने का वादा किया गया था।
बेंगलूरु में दूसरे हवाईअड्डे की योजना के बारे में पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए शिवकुमार, जो बेंगलूरु विकास के प्रभारी भी हैं, ने कहा कि इसके लिए स्थान का चयन तकनीकी आवश्यकताओं के आधार पर किया जाएगा।