दिल्ली में चुनावी घमासान तेज, आज शाम 5 बजे थम जाएगा प्रचार
भाजपा ने दिल्लीभर में 22 रोड शो और रैलियां करने का कार्यक्रम बनाया है

फोटो: संबंधित पार्टियों के फेसबुक पेजों से।
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार सोमवार शाम 5 बजे थम जाएगा। इसके बाद पांच फरवरी को होने वाले मतदान से पहले अनिवार्य मौन अवधि शुरू हो जाएगी।
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा ने दिल्लीभर में 22 रोड शो और रैलियां करने का कार्यक्रम बनाया है, जिससे 25 वर्षों से अधिक समय के बाद राजधानी में पुनः सत्ता हासिल करने की उसकी कोशिश तेज हो जाएगी।दूसरी ओर, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) मुफ्त कल्याणकारी योजनाओं के अपने शासन मॉडल के दम पर लगातार तीसरी बार सत्ता में आने के प्रति आश्वस्त है।
कांग्रेस, जिसने साल 2013 यानी 15 वर्षों तक राजधानी पर शासन किया था, पिछले दो चुनावों में एक भी सीट न जीत पाने के बाद अपनी खोई जमीन वापस पाने के लिए प्रयासरत है।
Photo: AAPkaArvind FB Page
इस मुकाबले को एआई-जनित मज़ाक, तीखे राजनीतिक कटाक्ष और रोड शो ने अभूतपूर्व बना दिया है।
चुनाव आयोग की आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के अनुसार, मतदान समाप्ति से 48 घंटे पहले सभी सार्वजनिक बैठकें, चुनाव संबंधी कार्य और प्रचार को बंद कर देना चाहिए।
चुनाव आयोग के अनुसार, इस अवधि में सिनेमा, टीवी और प्रिंट मीडिया के माध्यम से किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री का प्रसार भी प्रतिबंधित रहेगा।