'आप' पर मोदी का प्रहार- '11 सालों में 'आप-दा' ने सबके साथ लड़ाई-झगड़ा ही किया'
प्रधानमंत्री ने दिल्ली के द्वारका में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित किया

Photo: BJP X account
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के द्वारका में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में मतदान होने में अब बस पांच दिन बचे हैं। दिल्ली ने ठान लिया है कि 'आप-दा वालों को भगाना है, इस बार भारी बहुमत से भाजपा सरकार बनाना है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा दिल्ली को जितना आधुनिक बनाना चाहती है, उसकी एक झलक यहां द्वारका में दिखती है। केंद्र सरकार ने यहां भव्य यशोभूमि का निर्माण करवाया। यशोभूमि की वजह से यहां द्वारका, दिल्ली के हजारों नौजवानों को रोजगार मिला है, यहां लोगों का व्यापार बढ़ा है। आने वाले समय में ये पूरा क्षेत्र एक प्रकार से स्मार्ट शहर होगा।प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली को केंद्र और राज्य सरकार की डबल इंजन वाली सरकार चाहिए। आपने पहले कितने ही साल कांग्रेस को देखा, फिर दिल्ली पर आप-दा वालों ने कब्जा कर लिया। आपने मुझे देश की सेवा करने का बार-बार अवसर दिया है। अब आप मुझे डबल इंजन सरकार बनाकर दिल्ली की भी सेवा करने का मौका दें।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते 11 सालों में 'आप-दा' ने सबके साथ लड़ाई-झगड़ा ही किया है। ये केंद्र सरकार से लड़ते हैं। ये हरियाणा वालों के साथ लड़ते हैं। ये उप्र वालों के साथ लड़ते हैं। ये केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू नहीं होने देते हैं। अगर दिल्ली में यही आप-दा वाले ही रहे, तो दिल्ली विकास में पीछे रह जाएगी और बर्बाद होती जाएगी।