केजरीवाल की घोषणा: दिल्ली में किराएदारों को भी देंगे मुफ्त बिजली-पानी
केजरीवाल ने प्रेसवार्ता में बड़ी घोषणा की

Photo: AAPKerala FB Page
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों की ओर से 'सौगातों' की घोषणाओं का दौर जारी है। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक प्रेसवार्ता में बड़ी घोषणा की।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में रहने वाले हमारे लाखों किराएदार भाई-बहनों के लिए महत्त्वपूर्ण घोषणा की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में रहने वाले किराएदारों को भी मुफ्त बिजली और पानी की सुविधा मिलेगी।केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि इसने फिर अपना तानाशाही रवैया दिखाया है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा की साज़िशों और षड्यंत्रों का पर्दाफाश करने वाली फ़िल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी। इसमें 'आप' के नेताओं को फ़र्ज़ी तरीक़े से जेल भेजने की भाजपा की साज़िशों को दिखाया गया था।
केजरीवाल ने कहा कि यह स्क्रीनिंग प्राइवेट थी। इसका चुनाव से कोई संबंध नहीं था, लेकिन भाजपा ने दिल्ली पुलिस को भेजकर स्क्रीनिंग रुकवा दी। इस फ़िल्म का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं होने के बावजूद इसे दिखाने से रोकना गुंडागर्दी और तानाशाही है।