मुरुदेश्वर बीच पर 4 छात्राएं डूबीं, सिद्दरामय्या ने अनुग्रह राशि की घोषणा की

समुद्र में लहरें उठ रही थीं और लड़कियां पानी की धारा में बह गईं

मुरुदेश्वर बीच पर 4 छात्राएं डूबीं, सिद्दरामय्या ने अनुग्रह राशि की घोषणा की

Photo: Siddaramaiah.Official FB Page

कारवार/दक्षिण भारत। उत्तर कन्नड़ जिले के मुरुदेश्वर में एक आवासीय विद्यालय की नौवीं कक्षा की चार छात्राएं शैक्षणिक दौरे के दौरान समुद्र में डूब गईं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
कोलार जिले के मुलाबागिलु स्थित मोरारजी देसाई आवासीय विद्यालय के 46 विद्यार्थियों और छह शिक्षकों का एक समूह मंगलवार को स्कूल यात्रा के तहत मुरुदेश्वर आया था।

पुलिस के अनुसार शाम करीब साढ़े पांच बजे शिक्षक और विद्यार्थी समुद्र तट पर गए थे।

लाइफगार्ड की चेतावनी के बावजूद सात छात्राएं समुद्र में उतर गईं। समुद्र में लहरें उठ रही थीं और तीन लड़कियां पानी की धारा में बह गईं, जबकि एक अन्य लड़की की मौके पर ही मौत हो गई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाकी तीन छात्राओं को लाइफगार्ड और अन्य एजेंसियों की मदद से बचा लिया गया। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया और अब वे खतरे से बाहर बताई जा रही हैं।

लाइफगार्ड, होमगार्ड, मछुआरों और पुलिस के सहयोग से चलाए गए तलाशी अभियान में बुधवार सुबह तीनों लड़कियों के शव बरामद किए गए, जिनके डूबने की आशंका थी।

उत्तर कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक नारायण एम ने कहा, 'हमने भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और घटना के संबंध में सभी छह शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया है।'

उन्होंने बताया कि बाद में शिक्षकों को थाने से जमानत पर रिहा कर दिया गया।

मृतक लड़कियों की उम्र लगभग 15 साल है। उनकी पहचान श्रावंती, दीक्षा, लावण्या और लिपिका के रूप में हुई है। पुलिस ने पुष्टि की है कि पोस्टमार्टम पूरा हो चुका है और शवों को उनके गृहनगर भेजने की व्यवस्था की जा रही है।

शोक संतप्त अभिभावकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने मृतक छात्राओं के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कहा, 'हादसे में जान गंवाने वाली चार छात्राओं के परिवारों को राज्य सरकार की ओर से पांच-पांच लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। मैंने उत्तर कन्नड़ जिले के उपायुक्त से बात की है और शवों को उनके गृहनगर पहुंचाने की व्यवस्था करने के लिए कहा है।'

मुख्यमंत्री ने शिक्षकों द्वारा ट्रिप्स के दौरान अधिक सावधानी बरतने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा, 'खतरनाक स्थानों पर जाते समय बच्चों की निगरानी की जानी चाहिए। मैं उन माता-पिता का दर्द समझता हूं, जिन्होंने अपने बच्चों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि ऐसी घटनाएं फिर कभी न हों।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

भारत दो महीने में 20% इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल कर लेगा: गडकरी भारत दो महीने में 20% इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल कर लेगा: गडकरी
Photo: nitingadkary FB Page
कांग्रेस नेतृत्व ने कहा है कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के संबंध में कोई बयान न दें: परमेश्वर
बेंगलूरु बायोइनोवेशन सेंटर में लगी आग, मंत्री प्रियांक बोले- 'उद्यमियों की सहायता करेगी सरकार'
संगमम उत्सव के कलाकारों को मुख्यमंत्री स्टालिन ने दी बड़ी सौगात
दिल्ली विधानसभा चुनाव: केजरीवाल आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे
कोहरे के कारण कई उड़ानों में देरी: दिल्ली हवाईअड्डे से कर रहे हैं सफर, जरूर पढ़ें यह खबर
पीओके में आतंकी ढांचे को नष्ट करे पाकिस्तान: राजनाथ सिंह