कर्नाटक: कांग्रेस सरकार का आरोप- 'बुरी ताकतें राज्य को अस्थिर करने की कर रहीं कोशिश'
सरकार ने भाजपा और जद (एस) पर निशाना साधा

Photo: IndianNationalCongress FB Page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने आरोप लगाया है कि बुरी ताकतें छल और कपट से राज्य को अस्थिर करने की कोशिश कर रही हैं। सरकार ने विपक्षी भाजपा और जद (एस) पर निशाना साधा, जिन्होंने एमयूडीए 'घोटाले' को लेकर मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या को निशाना बनाने की कोशिश की है।
सरकार ने शुक्रवार को समाचारपत्रों में पूरे पृष्ठ का विज्ञापन देकर लोगों को 'विजयादशमी' की शुभकामनाएं दीं।इसमें लिखा था, 'बुराई पर अच्छाई की जीत होती है! देवी चामुंडेश्वरी हमें कर्नाटक के लोगों के लिए शांति और समृद्धि लाने की शक्ति प्रदान करें तथा छल-कपट और धोखे से राज्य को अस्थिर करने की कोशिश कर रहीं बुरी ताकतों का वध करने का साहस प्रदान करें।'
सरकार के अनुसार, इस नवरात्रि पर नौ आधुनिक बुराइयां हैं: सांप्रदायिक हिंसा, सामाजिक बुराइयां, शांति भंग, असामाजिक गतिविधियां, आतंकवाद, हिंसा, उकसावे, अफवाहें और गलत सूचना।
केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे द्वारा 'बुरी ताकतों' से संबंधित विज्ञापन की आलोचना और सत्तारूढ़ दल के लोगों के खिलाफ एमयूडीए घोटाले और अन्य भ्रष्टाचार के आरोपों की ओर संकेत करने पर सिद्दरामय्या ने कहा, 'उन्हें यह बात बीएस येडीयुरप्पा (पूर्व मुख्यमंत्री) को बतानी चाहिए, जो पॉक्सो मामले में आरोपों का सामना कर रहे हैं। उन्हें (भाजपा को) पार्टी के संसदीय बोर्ड से उन्हें हटाने के लिए कहें।'
सिद्दरामय्या ने कहा, 'येदीयुरप्पा अब अदालत की दया से जेल से बाहर हैं, अन्यथा वे जेल के अंदर होते।'
जद (एस) नेता और केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा, 'विज्ञापन में कहा गया है कि 'सत्य धर्म' का पालन करने वाली सरकार को बुरी ताकतों द्वारा अस्थिर किया जा रहा है। दरअसल, यह सरकार अनैतिक तरीकों का इस्तेमाल करके खुद को स्थिर करने की कोशिश कर रही है। मैं जानना चाहता हूं कि आप किस 'सत्य धर्म' की रक्षा कर रहे हैं?'
About The Author
Related Posts
Latest News
