इज़राइल के साथ और बढ़ेगा तनाव? अब ईरान ने उठाया यह बड़ा कदम
परेड के दौरान कुल 21 बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रदर्शन किया गया
Photo: @Khamenei_fa X account
तेहरान/दक्षिण भारत। इजराइल के साथ तनाव के बीच ईरान ने इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स एयरोस्पेस फोर्स द्वारा विकसित एक नई बैलिस्टिक मिसाइल का शनिवार को तेहरान में सैन्य परेड में अनावरण किया।
ईरानी सशस्त्र बलों द्वारा रक्षा सप्ताह के उपलक्ष्य में देशव्यापी सैन्य परेड आयोजित किए जाने के दौरान शनिवार सुबह तेहरान में बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन सहित कई नए स्वदेशी सैन्य उपकरणों का अनावरण किया गया।नवीनतम उपलब्धियों में से एक आईआरजीसी एयरोस्पेस फोर्स द्वारा विकसित बैलिस्टिक मिसाइल थी। ‘जहाद’ मिसाइल तरल ईंधन से चलती है और इसकी मारक क्षमता 1,000 किलोमीटर है।
परेड के दौरान कुल 21 बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रदर्शन किया गया, जिनमें ख़ैबर-बस्टर, फत्ताह, हज कासिम, कद्र-एच, इमाद, खोर्रमशहर, सेज्जिल और जहाद शामिल हैं।
ईरानी सशस्त्र बलों ने परेड में शाहेद-136बी सहित कई सैन्य ड्रोन का भी अनावरण किया। शाहेद-136बी आईआरजीसी एयरोस्पेस फोर्स द्वारा निर्मित एक आत्मघाती ड्रोन है।
शाहेद श्रेणी के ड्रोनों का निर्माण लड़ाकू, टोही और आत्मघाती संस्करणों में किया गया है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ईरानी सैन्य विशेषज्ञों और तकनीशियनों ने हाल के वर्षों में स्वदेशी उपकरणों की एक विस्तृत रेंज के निर्माण में काफी प्रगति की है, जिससे सशस्त्र बल शस्त्र क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो गए हैं।
ईरान का कहना है कि उसकी सैन्य शक्ति अन्य देशों के लिए कोई खतरा नहीं है तथा गणराज्य का रक्षा सिद्धांत पूरी तरह से निवारण पर आधारित है।