गाजा में 7 अक्टूबर के बाद इजराइली कार्रवाई से शुरू हुई लड़ाई अब तक कहां पहुंची?
इजराइल ने लेबनान में कुछ ही मिनटों के भीतर 25 हवाई हमले किए हैं
Photo: PixaBay
तेहरान/दक्षिण भारत। पिछले साल अक्टूबर में इजराइल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा पट्टी पर हमलों में कम से कम 137,000 फिलिस्तीनी मारे गए और घायल हुए।
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 72 घंटों में गाजा में इजराइली हमलों में कम से कम 119 लोग मारे गए हैं और 209 घायल हुए हैं।मंत्रालय ने बताया कि इससे मृतकों की कुल संख्या 41,391 हो गई है। पिछले साल अक्टूबर से अब तक कम से कम 95,760 लोग घायल भी हुए हैं।
इजराइल ने 7 अक्टूबर को हमले के बाद गाजा पर धावा बोला था। उसने घनी आबादी वाले इस क्षेत्र की पूर्ण घेराबंदी कर रखी है और अब तक हमास के कई उग्रवादियों को ढेर कर दिया है।
वहीं, लेबनान के खिलाफ आक्रामकता की एक नई कार्रवाई में, इजराइली शासन ने अरब देश पर कुछ ही मिनटों के भीतर 25 हवाई हमले किए।
स्थानीय सूत्रों ने शनिवार दोपहर को बताया कि इजराइली शासन ने लेबनान में लिटानी नदी के पास के इलाकों को निशाना बनाया।
रिपोर्टों में कहा गया है कि इजराइल ने लेबनान के बेक़ा प्रांत के इलाकों को भी निशाना बनाया।
रिपोर्टों के अनुसार, इजराइल के सुरक्षा बलों ने पिछले कुछ मिनटों में लेबनान के दक्षिणी इलाकों पर 25 से ज्यादा हवाई हमले किए हैं।
हताहतों के संबंध में तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।