हिंसाग्रस्त बांग्लादेश से 100 विद्यार्थी त्रिपुरा के रास्ते भारत लौटे, सुरक्षा बलों ने स्वागत किया
बीएसएफ, त्रिपुरा फ्रंटियर ने एक बयान में कहा कि और अधिक विद्यार्थियों के देश लौटने की उम्मीद है
Photo: @BSF_Tripura X account
अगरतला/कोलकाता/दक्षिण भारत। हिंसा प्रभावित बांग्लादेश से करीब 100 विद्यार्थी शनिवार को त्रिपुरा में दो एकीकृत जांच चौकियों के जरिए भारत लौट आए। सीमा सुरक्षा बल ने यह जानकारी दी है।
बीएसएफ, त्रिपुरा फ्रंटियर ने एक बयान में कहा कि और अधिक विद्यार्थियों के देश लौटने की उम्मीद है।इसमें कहा गया है कि बांग्लादेश में पढ़ रहे भारतीय और विदेशी विद्यार्थी भारत लौट रहे हैं, क्योंकि आंदोलन अब हिंसक हो गया है। आज, शाम 4 बजे तक, नेपाल के विद्यार्थियों सहित लगभग 100 विद्यार्थी वैध दस्तावेजों के साथ वापस आ चुके हैं।
BSF #Tripura is fully prepared to handle and respond to the influx of students due to current ongoing unrest in #Bangladesh. BSF is working tirelessly in the evacuation of students from the violence hit areas.#BSF #SafeReturn pic.twitter.com/CgXJWTjgqQ
— BSF TRIPURA (@BSF_Tripura) July 20, 2024
बीएसएफ ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कहा कि बांग्लादेश में चल रही अशांति के कारण विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या को संभालने और उसका जवाब देने के लिए बीएसएफ त्रिपुरा पूरी तरह से तैयार है। हिंसा प्रभावित क्षेत्रों से विद्यार्थियों को निकालने में बीएसएफ अथक प्रयास कर रही है।