हिंसा की आग में फिर जला बांग्लादेश, 33 लोगों की मौत
बांग्लादेश सरकार ने सोमवार से तीन दिन की सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की
Photo: Google Map
ढाका/दक्षिण भारत। बांग्लादेश एक बार फिर हिंसा की आग में जल उठा है। वहां घोषित असहयोग आंदोलन के पहले दिन रविवार को राजधानी ढाका समेत अन्य इलाकों में भीषण झड़पों में कम से कम 33 लोग मारे गए। वहीं, दर्जनों लोगों के घायल होने की खबरें हैं।
जानकारी के अनुसार, अब तक फेनी और सिराजगंज में 5-5, रंगपुर में 4, ढाका, मगुरा, पबना और बोगुरा में 3-3, मुंशीगंज और सिलहट में 2-2, बरिशाल, सावर और कुमिला में एक-एक लोगों की मौतें हुई हैं।बांग्लादेश सरकार ने सोमवार से तीन दिन की सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की है। इसके अलावा ऑपरेटरों को मोबाइल इंटरनेट बंद करने का आदेश दे दिया गया है। पूरे देश में फेसबुक, वॉट्सऐप पर पाबंदी लगा दी गई है।
प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को ढाका तक लॉन्ग मार्च की घोषणा की है। गोली लगने से कम से कम 42 लोग सीएमसीएच पहुंच चुके हैं। हिंसाक की आशंका के मद्देनजर ढाका में अधिकांश दुकानें, बैंक शाखाएं बंद रहीं। प्रदर्शनकारियों ने बीएसएमएमयू में वाहनों को आग के हवाले कर दिया। सरकार ने रविवार शाम 6 बजे से कर्फ्यू की घोषणा कर दी है।
इससे पहले सूचना मिली थी कि ढाका के धानमंडी, गुलिस्तान और फार्मगेट इलाकों में झड़पों के दौरान एक छात्र सहित कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई।