कर्नाटक: मुख्यमंत्री बदलने, 3 और उपमुख्यमंत्री बनाने संबंधी चर्चाओं पर क्या बोले डीके शिवकुमार?

शिवकुमार ने कार्यकर्ताओं से पार्टी के हित में 'अपना मुंह बंद रखने' का आग्रह किया

कर्नाटक: मुख्यमंत्री बदलने, 3 और उपमुख्यमंत्री बनाने संबंधी चर्चाओं पर क्या बोले डीके शिवकुमार?

Photo: DKShivakumar.official FB page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलने की कथित संभावना तथा तीन और उपमुख्यमंत्रियों की मांग को लेकर चल रही बहस के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने शनिवार को पार्टी के नेताओं से इस मुद्दे पर सार्वजनिक बयान जारी करने से बचने को कहा और अनुशासनात्मक कार्रवाई की भी चेतावनी दी।

Dakshin Bharat at Google News
शिवकुमार, जो उपमुख्यमंत्री भी हैं, ने कार्यकर्ताओं से पार्टी के हित में 'अपना मुंह बंद रखने' का आग्रह किया। साथ ही, उन्होंने संतों से राजनीतिक मामलों में हस्तक्षेप न करने का अनुरोध भी किया।

राज्य मंत्रिमंडल में वीरशैव-लिंगायत, एससी/एसटी और अल्पसंख्यक समुदायों से तीन और उपमुख्यमंत्री बनाने की मांग बढ़ रही है। वर्तमान में, वोक्कालिगा समुदाय से शिवकुमार एकमात्र उपमुख्यमंत्री हैं।

विश्व वोक्कालिगा महासमस्तन मठ के संत कुमार चंद्रशेखरनाथ स्वामीजी ने गुरुवार को सार्वजनिक रूप से मुख्यमंत्री सिद्दरामैया से पद छोड़ने और उपमुख्यमंत्री शिवकुमार के लिए रास्ता बनाने का आग्रह किया था।

इसके बाद वीरशैव-लिंगायत संत श्रीशैल जगद्गुरु चन्ना सिद्धराम पंडिताराध्य स्वामीजी ने शुक्रवार को कहा कि नेतृत्व परिवर्तन की स्थिति में मुख्यमंत्री पद के लिए उनके समुदाय के मंत्रियों पर विचार किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने अतिरिक्त उपमुख्यमंत्री पद के सृजन की स्थिति में भी प्राथमिकता दिए जाने की वकालत की।

यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए शिवकुमार ने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, मुख्यमंत्री सिद्दरामैया और मैंने पार्टी के हित में यह तय कर लिया है कि कैसे काम करना है। इसलिए किसी विधायक या मंत्री या स्वामीजी को बोलने की जरूरत नहीं है। अगर वे (स्वामीजी) हमें आशीर्वाद देते हैं तो यह काफी है।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?