मोदी ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया
मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं

Photo: BJP4India X account
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाले राजग के नेता के तौर पर सरकार बनाने का दावा पेश किया।
इससे पहले मोदी को गठबंधन के घटक दलों की बैठक में राजग के संसदीय दल का नेता चुना गया।मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की थी। उनके अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से उनके आवास पर मुलाकात की और आशीर्वाद लिया।
मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।
Leader of the National Democratic Alliance Shri @narendramodi met Hon’ble President Smt. Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan and staked claim to form the NDA Government at the Centre. pic.twitter.com/bERXEp0MSY
— BJP (@BJP4India) June 7, 2024
ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि वे 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
जब दिन में संविधान सदन में राजग के सहयोगी दलों की बैठक हो रही थी तो मोदी का भव्य स्वागत किया गया। उपस्थित नेताओं ने उनके सम्मान में 'मोदी मोदी' के नारे भी लगाए।
मोदी ने संविधान की प्रति को माथे से लगाते हुए सबको साथ लेकर चलते हुए देश के विकास का संकल्प दोहराया।
About The Author
Related Posts
Latest News
