कांग्रेस ने लाख कोशिश की थी कि अयोध्या में राम मंदिर न बने: मोदी

प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित किया

कांग्रेस ने लाख कोशिश की थी कि अयोध्या में राम मंदिर न बने: मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने गन्ना किसानों की परेशानी को कम करने के लिए पूरी ताकत से काम किया है

पीलीभीत/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर खूब हमले बोले। उन्होंने लोगों को विक्रम संवत् 2081, उगादी, गुड़ी-पड़वा आदि की शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा कि आज से चैत्र नवरात्र भी शुरू हो गए है। देशभर में शक्ति उपासना की धूम मची है। हर कोई भक्ति में डूबा हुआ है, शक्ति उपासना में जुटा हुआ है। कुछ ही दिनों में बैसाखी भी आने वाली है। मैं आपको बैसाखी की भी शुभकामनाएं देता हूं।

Dakshin Bharat at Google News
प्रधानमंत्री ने कहा कि सारी दुनिया की मुश्किलों के बीच भारत आज दिखा रहा है कि उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है। कभी कांग्रेस सरकारें दुनिया से मदद मांगती थीं, लेकिन कोरोना के महासंकट में भारत ने पूरी दुनिया में दवाइयां और वैक्सीन भेजीं। दुनिया में कहीं भी युद्ध का संकट आया, हम एक-एक भारतीय को सुरक्षित वापस लाए। अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहिब को पूरी श्रद्धा से भारत लाए और यह सब आपके एक वोट की ताकत से हुआ है। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब नीयत सही होती है, हौसले बुलंद होते हैं, तो नतीजे भी सही मिलते हैं। आज हम चारों तरफ विकसित भारत का निर्माण होते हुए देख रहे हैं। सपा, बसपा और कांग्रेस के 14 साल में जितने रुपए गन्ना किसानों को मिले थे, उससे ज्यादा रुपए योगी की सरकार यहां गन्ना किसानों को दे चुकी है। देश में इथेनॉल ब्लेंडिंग को लेकर जो बड़ा अभियान चल रहा है, उससे भी पीलीभीत के किसानों को बड़ा फायदा होने वाला है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने गन्ना किसानों की परेशानी को कम करने के लिए पूरी ताकत से काम किया है। कई चीनी मिलें खुलीं है। कई का विस्तार हुआ है और यह काम लगातार किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पीलीभीत की धरती पर माता यशवंतरी देवी का आशीर्वाद है। यहां आदि गंगा मां गोमती का उद्गम स्थल है। आज नवरात्र के पहले दिन मैं देश को यह भी याद दिला रहा हूं कि कैसे इंडि गठबंधन ने शक्ति को खत्म करने की सौगंध खाई है। आज देश में जिस शक्ति की पूजा हो रही है, उस शक्ति का कांग्रेस ने घोर अपमान किया है। जिस शक्ति के आगे हम शीश झुकाते हैं, उसे उखाड़ फेंकने की बात ये कांग्रेस के नेता कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे कल्याण सिंहजी ने राम मंदिर के लिए अपना जीवन और सरकार समर्पित कर दी। देश के हर परिवार ने अपनी-अपनी श्रद्धा के अनुसार योगदान दिया। लेकिन इंडि गठबंधन वालों को राम मंदिर के निर्माण से पहले भी नफरत थी और आज भी नफरत है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर न बने, इसके लिए कांग्रेस ने लाख कोशिश की, लेकिन जब देश की जनता ने पाई-पाई देकर इतना भव्य मंदिर बना दिया और मंदिर वालों ने सारे गुनाह माफ करके प्राण प्रतिष्ठा में आमंत्रित किया, लेकिन आपने (कांग्रेस) आमंत्रण को ठुकरा कर भगवान राम का अपमान किया और जो नेता प्राण प्रतिष्ठा में गए, उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि तुष्टीकरण के दलदल में कांग्रेस इतना डूब गई है कि उससे कभी बाहर नहीं निकल सकती। कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र बनाया है, वो कांग्रेस का नहीं, बल्कि मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र लगता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी आज जिस कांग्रेस के साथ खड़ी है, उस कांग्रेस ने साल 1984 में हमारे सिक्ख साथियों के साथ क्या किया था, वह कोई भूल नहीं सकता। यह भाजपा है, जो सिक्खों के साथ पूरी शक्ति से खड़ी है, उनकी भावनाओं को समझते हुए काम करती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और उसके इंडि गठबंधन को, देश की महान विभूतियों का अपमान करने में भी संकोच नहीं होता। कांग्रेस के या समाजवादी पार्टी के बड़े नेता आज तक कभी स्टैच्यू आफ यूनिटी पर नहीं गए है। ये लोग विदेश घूम आते हैं, लेकिन अपने ही देश में सरदार पटेल की प्रतिमा के दर्शन नहीं करते।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download