पाक फौज को बड़ा झटका, आतंकवादी हमले में 2 अफसरों समेत 7 सैन्यकर्मियों की मौत
एक लेफ्टिनेंट कर्नल और एक कैप्टन ढेर हो गया
By News Desk
On
Photo: @OfficialDGISPR FB page
रावलपिंडी/दक्षिण भारत। आतंकवादियों को पालने-पोसने वाली पाकिस्तान की फौज को जोरदार झटका लगा है। एक आतंकवादी हमले में उसके सात सैन्यकर्मी मारे गए हैं। इसमें से दो लोग अफसर हैं।
पाक फौज की मीडिया शाखा आईएसपीआर ने शनिवार को इसकी पुष्टि की है। उसने कहा कि उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मीर अली इलाके में सुरक्षा बलों की चौकी पर आतंकवादी हमले में दो अधिकारियों सहित सात सैन्यकर्मी ढेर हो गए।उसने छह आतंकवादियों के भी मारे जाने का दावा किया है। उसने बताया कि 16 मार्च के शुरुआती घंटों में, छह आतंकवादियों के एक समूह ने उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मीर अली के सामान्य क्षेत्र में सुरक्षा बलों की चौकी पर हमला किया।
मारे गए जवानों में हवलदार, नायक और सिपाही शामिल हैं। आगामी क्लीयरेंस ऑपरेशन के संचालन के दौरान एक लेफ्टिनेंट कर्नल और एक कैप्टन भी ढेर हो गया।
About The Author
Related Posts
Latest News
16 Nov 2025 14:28:01
Photo: @RohiniAcharya2 X account


