पाक फौज को बड़ा झटका, आतंकवादी हमले में 2 अफसरों समेत 7 सैन्यकर्मियों की मौत

एक लेफ्टिनेंट कर्नल और एक कैप्टन ढेर हो गया

पाक फौज को बड़ा झटका, आतंकवादी हमले में 2 अफसरों समेत 7 सैन्यकर्मियों की मौत

Photo: @OfficialDGISPR FB page

रावलपिंडी/दक्षिण भारत। आतंकवादियों को पालने-पोसने वाली पाकिस्तान की फौज को जोरदार झटका लगा है। एक आतंकवादी हमले में उसके सात सैन्यकर्मी मारे गए हैं। इसमें से दो लोग अफसर हैं।

Dakshin Bharat at Google News
पाक फौज की मीडिया शाखा आईएसपीआर ने शनिवार को इसकी पुष्टि की है। उसने कहा कि उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मीर अली इलाके में सुरक्षा बलों की चौकी पर आतंकवादी हमले में दो अधिकारियों सहित सात सैन्यकर्मी ढेर हो गए।

उसने छह आतंकवादियों के भी मारे जाने का दावा किया है। उसने बताया कि 16 मार्च के शुरुआती घंटों में, छह आतंकवादियों के एक समूह ने उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मीर अली के सामान्य क्षेत्र में सुरक्षा बलों की चौकी पर हमला किया।

मारे गए जवानों में हवलदार, नायक और सिपाही शामिल हैं। आगामी क्लीयरेंस ऑपरेशन के संचालन के दौरान एक लेफ्टिनेंट कर्नल और एक कैप्टन भी ढेर हो गया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?