रामेश्वरम कैफे धमाके की जांच शहर अपराध शाखा करेगी
इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के कारण हुई इस घटना की जांच जोरों पर है
By News Desk
On

Photo: @CPBlr X account
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने शनिवार को कहा कि रामेश्वरम कैफे धमाका, जिसमें 10 लोग घायल हुए थे, की जांच शहर अपराध शाखा को सौंप दी गई है और घटना के संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।
'एक्स' पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, 'मामले की जांच शहर अपराध शाखा (सीसीबी) को सौंप दी गई है। सभी घायल ठीक हो रहे हैं। कोई गिरफ़्तारी नहीं की गई है।'Investigation of the case has been handed over to City Crime Branch (CCB). All the injured are recovering. No arrest made. https://t.co/SHkVjmrA40
— CP Bengaluru ಪೊಲೀಸ್ ಆಯುಕ್ತ ಬೆಂಗಳೂರು (@CPBlr) March 2, 2024
इससे पहले दिन में, पुलिस सूत्रों ने कहा था कि बेंगलूरु के एक भोजनालय रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार को हुए कम तीव्रता वाले बम धमाके के सिलसिले में पूछताछ के लिए चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्हें धारवाड़, हुब्बली और बेंगलूरु से हिरासत में लिया गया था।
दयानंद ने कहा कि इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के कारण हुई इस घटना की जांच जोरों पर है।
About The Author
Related Posts
Latest News

14 Jul 2025 18:34:44
Photo: san_rechal_official Insta account