रामेश्वरम कैफे: आरोपी की ये हरकतें कैमरे में हुईं कैद, मुख्यमंत्री बोले ...

मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने स्थिति का जायजा लेने के लिए गृह विभाग की बैठक बुलाई

रामेश्वरम कैफे: आरोपी की ये हरकतें कैमरे में हुईं कैद, मुख्यमंत्री बोले ...

Photo: @Siddaramaiah.Official FB page

बेंगलूरु/मैसूरु/दक्षिण भारत। एक मार्च को शहर के रामेश्वरम कैफे में हुए बम धमाके में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है।

Dakshin Bharat at Google News
कर्नाटक सरकार ने शनिवार को विश्वास जताया कि घटना के पीछे के लोगों को सीसीटीवी छवियों के आधार पर जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा।

उसने कहा कि फिलहाल यह बताना संभव नहीं है कि घटना में कोई संगठन शामिल था या नहीं। कथित तौर पर कम तीव्रता वाले धमाके के संबंध में शुक्रवार देर रात पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया था, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।

सरकार ने धमाके का कारण किसी की 'नाराज़गी' होने की आशंका का संकेत दिया।

मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने स्थिति का जायजा लेने के लिए गृह विभाग की बैठक बुलाई है। उन्होंने रामेश्वरम कैफे में हुए धमाके में शामिल अपराधी को पकड़ने का भरोसा जताया, क्योंकि उसकी हरकत कैमरे में कैद हो गई है।

उन्होंने मैसूरु में संवाददाताओं से कहा कि मास्क और टोपी पहने एक व्यक्ति बस से आया था। उसने कैफे के काउंटर से रवा इडली खरीदी और एक जगह बैठ गया। फिर उसने टाइमर सेट किया और चला गया।

उन्होंने कहा कि हम अपराधी को ढूंढ़ लेंगे, यह आसान होगा, क्योंकि उसका बस से उतरना, भोजनालय में टिफिन खरीदना, एक जगह बैठना और बैग रखते हुए सभी दृश्य आ गए हैं। हम उसे जल्द से जल्द ढूंढ़ लेंगे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?