केरलः पटाखा गोदाम धमाका मामले में 4 लोग गिरफ्तार, अभी और हो सकती हैं गिरफ्तारियां!
इस धमाके में दो लोगों की मौत हो गई और लगभग 15 लोग घायल हुए थे।
By News Desk
On

Photo: Kerala Police
कोच्चि/दक्षिण भारत। यहां के त्रिपुनिथुरा में एक आवासीय क्षेत्र में चल रहे एक अवैध पटाखा गोदाम में हुए भीषण धमाके के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी कि आने वाले दिनों में और लोगों की गिरफ्तारियां हो सकती हैं। इस धमाके में दो लोगों की मौत हो गई और लगभग 15 लोग घायल हुए थे।पुलिस ने कहा कि सजीश कुमार, राजेश और सत्यन, जो क्रमशः पुथियाकावु देवी मंदिर के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष हैं, और पटाखा ठेकेदार आदर्श को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें सोमवार शाम को हिरासत में भेज दिया गया।
हिल पैलेस पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि घटना की जांच से कई अन्य लोगों की संलिप्तता का पता चला है और इसलिए, जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
About The Author
Related Posts
Latest News
07 Jul 2025 18:57:06
Photo: @DrLMurugan X account