पाकिस्तान में नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री बनाने की तैयारी!

पाक में 266 सदस्यीय नेशनल असेंबली में पीएमएल-एन के पास 75 सीटें हैं

पाकिस्तान में नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री बनाने की तैयारी!

Photo: @MuhammadNawazSharifMNS FB page

इस्लामाबाद/दक्षिण भारत। पाक में तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) ने 8 फरवरी के चुनाव में खंडित फैसले के बाद गतिरोध को समाप्त करने के लिए प्रतिद्वंद्वी दलों के सामने ‘भागीदारी गठबंधन सरकार’ का विचार रखा है। सोमवार को मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई है।

Dakshin Bharat at Google News
बता दें कि पाक में 266 सदस्यीय नेशनल असेंबली में पीएमएल-एन के पास 75 सीटें हैं, जो सबसे बड़ी पार्टी है। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी द्वारा समर्थित अधिकांश निर्दलीय सदस्यों ने 101 सीटें हासिल की हैं।

पूर्व कानून मंत्री आजम नजीर तरार ने इस परिदृश्य को ‘हॉब्सन्स चाॅइस’ करार दिया और कहा कि एक भी राजनीतिक दल ने नेशनल असेंबली में बहुमत हासिल नहीं किया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि चुनाव निष्पक्ष थे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

अनूठे और नए कलेक्शन के साथ आ रही ​हाई लाइफ प्रदर्शनी अनूठे और नए कलेक्शन के साथ आ रही ​हाई लाइफ प्रदर्शनी
समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा
कांग्रेस अब आदिवासी समाज को जातियों में बांटकर कमजोर करना चाहती है: मोदी
झारखंड में यूसीसी जरूर आएगी, आदिवासियों को इसके दायरे से बाहर रखा जाएगा: शाह
एलन मस्क की स्टारलिंक को भारत में लाइसेंस के संबंध में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया महत्त्वपूर्ण बयान
कर्नाटक सरकार ने अभूतपूर्व स्तर पर काम किया, उपचुनाव में लोग वोट देंगे: कांग्रेस
हंसाकर लोटपोट करने वाली इस फिल्म का बनेगा सीक्वल, अक्षय समेत वापसी करेगी 'ख़ास' तिकड़ी?
गुड़ खाकर गुलगुलों से परहेज