बेंगलूरु के इन इलाकों में बुधवार और गुरुवार को होगी बिजली कटौती

बेंगलूरु के इन इलाकों में बुधवार और गुरुवार को होगी बिजली कटौती

Photo: bescomblr FB page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर में दो दिन कुछ इलाकों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। इस संबंध में बेंगलूरु इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी (बेसकॉम) ने बुधवार और गुरुवार के​ लिए घोषणा की है।

Dakshin Bharat at Google News
इसके पीछे वजह रखरखाव और मरम्मत संबंधी कार्य हैं। यह कटौती सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक हो सकती है। 

बुधवार को अंगविकला आशाकिरण ट्रस्ट, एसएस लेआउट ए ब्लॉक, बसवनगुडी, एसएस मॉल, ग्लास हाउस एरिया, शमनूर रोड, लक्ष्मी फ्लोर मिल, सिद्धवीरप्पा बदावने, कुवेम्पु नगर, मावीना टोपू, जीएच-पार्क, ग्लोबल मॉल, शोभा इंद्रप्रस्थ अपार्टमेंट, ओकालीपुरम, बेविनहल्ली, नंदीहल्ली, बहादुरघट्टा और कोगुंडे इलाकों में बिजली कटौती होगी।

इसके अलावा गुरुवार को मौनेश्वर बदावने, जयनगर, होंडाडा सर्कल, जाली नगर, शिवाजी नगर, एमबी केरी, चालुवाडी केरी, मंजूनाथ नगर, थिमैया रोड, भोवी कॉलोनी, महागणपति नगर, पुष्पांजलि अपार्टमेंट, शिवनहल्ली पार्क, आदर्श नगर, आदर्श लेआउट, यूनिक्स कॉलोनी, इंदिरा नगर, मंजूनाथ नगर, तीसरा चरण पहला ब्लॉक, टोयोटा शो रूम, एस्टीम क्लासिक अपार्टमेंट, लुमोस अपार्टमेंट, इगुर, लिंगादहल्ली और ओडिनहल्ली को बिजली कटौती की जाएगी।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?