प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय हीरा और आभूषण कारोबार के लिए सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन किया

गुजरात का सूरत शहर 'डायमंड सिटी' के नाम से विख्यात है

प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय हीरा और आभूषण कारोबार के लिए सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन किया

Photo: @narendramodi

सूरत/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय हीरा और आभूषण कारोबार के लिए दुनिया के सबसे बड़े और आधुनिक केंद्र सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह कच्चे और पॉलिश किए गए हीरों के साथ-साथ आभूषणों के व्यापार के लिए वैश्विक केंद्र होगा।

बताया गया कि आयात और निर्यात के लिए बोर्स में एक अत्याधुनिक 'सीमा शुल्क निकासी गृह' शामिल होगा। साथ ही खुदरा आभूषण व्यवसाय के लिए एक आभूषण मॉल और अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग और सुरक्षित तिजोरियों की सुविधा होगी।

गुजरात का सूरत शहर 'डायमंड सिटी' के नाम से विख्यात है, क्योंकि हीरे की आपूर्ति का 90 प्रतिशत हिस्सा यहां से काटा और पॉलिश किया जाता है।

इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने 353 करोड़ रुपए की लागत से बने सूरत हवाईअड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया।

यह टर्मिनल भवन आधुनिक तकनीक और सुविधाओं से युक्त है। यह पीक आवर्स के दौरान 1,200 घरेलू यात्रियों और 600 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को संभालने के लिए तैयार है। यह अपनी क्षमता 3,000 यात्रियों तक बढ़ा सकता है। 

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'