बीपीसीएल ने 'सतर्कता जागरूकता सप्ताह' का आगाज किया
उसने पूरे निगम में सतर्कता और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए गतिविधियों की योजना बनाई है
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के उप-लोकायुक्त संजय भाटिया थे
मुंबई/दक्षिण भारत। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. (बीपीसीएल) अपने कॉर्पोरेट कार्यालय में 'सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023' मना रही है। इसके लिए उसने पूरे निगम में सतर्कता और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए गतिविधियों की योजना बनाई है।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के उप-लोकायुक्त संजय भाटिया थे। वहीं, सीएंडएमडी चेयरमैन और प्रबंध निदेशक जी कृष्णकुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी मीनाक्षी रावत, निदेशक वित्त वीआरके गुप्ता, निदेशक विपणन सुखमल जैन, निदेशक मानव संसाधन राजकुमार दुबे, मुख्य महाप्रबंधक (विजिलेंस) एस श्रीकांत और बीपीसीएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।इस दौरान विभिन्न कार्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए लाइव वेबकास्ट के माध्यम से सत्यनिष्ठा की शपथ ली।
मीनाक्षी रावत ने पारदर्शिता बनाए रखने में पीआईडीपीआई ढांचे और संगठन की व्हिसिल-ब्लोअर नीति के महत्त्व पर जोर दिया। जी कृष्णकुमार ने कहा कि विचार और कार्य में ईमानदारी वर्षों से बीपीसीएल की पहचान की आधारशिला रही है। विश्वास हमारे अस्तित्व का आधार है।
संजय भाटिया ने मजबूत पारदर्शिता योजना की आवश्यकता पर बल देते हुए व्यक्तिगत और सार्वजनिक जीवन से व्यावहारिक अनुभव साझा किए। इस अवसर पर विजिलेंस प्लस न्यूजलेटर का 19वां संस्करण जारी किया गया।