कर्नाटक में सूखे की वजह से किसानों को 30 हजार करोड़ रुपए का नुकसान: सिद्दरामैया

उनके अनुसार 42 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसल नष्ट हो गई

कर्नाटक में सूखे की वजह से किसानों को 30 हजार करोड़ रुपए का नुकसान: सिद्दरामैया

राज्य के 236 तालुकों में से 216 को सूखा प्रभावित घोषित किया गया है

मैसूरु/भाषा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने रविवार को कहा कि राज्य के इस साल सूखे की वजह से किसानों को करीब 30 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

Dakshin Bharat at Google News
उनके अनुसार 42 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसल नष्ट हो गई तथा राज्य के 236 तालुकों में से 216 को सूखा प्रभावित घोषित किया गया है।

उन्होंने ऐतिहासिक मैसूरु दशहरा उत्सव के उद्घाटन के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘राज्य में 42 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसल बर्बाद हो गई। किसानों को इस साल 30,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष (एनडीआरएफ) के नियमों के मुताबिक हमने केंद्र सरकार से 4,860 करोड़ रुपए मांगे हैं, केंद्रीय दल ने सूखा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है।’

सिद्दरामैया ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को पेयजल, चारा, पशुओं के लिए पानी, रोजगार एवं अन्य राहत उपायों की खातिर सब्सिडी प्रदान करेगी।

उन्होंने कहा, ‘इस साल की खासियत यह है कि हमने हरित सूखा देखा है जहां फसली पौधे बड़े हो तो गए थे लेकिन उपज नहीं हुई।’

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?