केआईआईटी और सीएमई समूह ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

विद्यार्थियों को डिजिटल प्रौद्योगिकी कौशल और इंटर्नशिप के अवसर मिलेंगे

केआईआईटी और सीएमई समूह ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

यह एमओयू विद्यार्थियों को उद्योग-उन्मुख अनुभव देगा

भुवनेश्वर/दक्षिण भारत। केआईआईटी-डीयू और दुनिया के अग्रणी डेरिवेटिव मार्केटप्लेस सीएमई समूह ने गुरुवार को नौकरी बाजार के लिए विद्यार्थियों के बीच मुख्य तकनीकी और वित्तीय दक्षताओं को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

Dakshin Bharat at Google News
सीएमई समूह केआईआईटी-डीयू के स्नातक विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करेगा और उन्हें डिजिटल प्रौद्योगिकी और वित्त के क्षेत्रों में प्रशिक्षण देगा।

इस पर खुशी जताते हुए केआईआईटी और केआईएसएस के संस्थापक, डॉ. अच्युत सामंत ने कहा, 'हमें सीएमई समूह के साथ सहयोग करने और अपने विद्यार्थियों को दिए जाने वाले सीखने के अवसरों का विस्तार करने पर गर्व है।'

उन्होंने कहा, 'डिजिटल प्रौद्योगिकी प्रतिभा की बहुत मांग है और सीएमई समूह के साथ यह सहयोग हमारे विद्यार्थियों को जटिल प्रौद्योगिकी चुनौतियों और उद्योग की सर्वोत्तम प्रथाओं को समझने का एक अद्भुत अवसर देगा।'

केआईआईटी-डीयू के प्रो-वाइस चांसलर प्रोफेसर सरनजीत सिंह ने कहा, 'हमारा इंडस्ट्री एंगेजमेंट प्रोग्राम उस दिशा में एक कदम है और हम सीएमई समूह जैसी वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनियों के साथ सहयोग करने के लिए उत्साहित हैं।'

सीएमई समूह के रेफरेंशियल डेटा सर्विसेज के कार्यकारी निदेशक प्रभुराम दुरईस्वामी ने कहा कि केआईआईटी-डीयू के साथ समझौता भारत में सीएमई समूह के लिए अपनी तरह का पहला समझौता है। हम भारत में विद्यार्थियों को आगे की शिक्षा और इंटर्नशिप के अवसर मुहैया कराने के लिए केआईआईटी-डीयू के साथ सहयोग करने के लिए उत्साहित हैं।

यह एमओयू विद्यार्थियों को उद्योग-उन्मुख अनुभव देगा, जिससे उन्हें वरिष्ठ प्रौद्योगिकी नेताओं के साथ उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप व्यावहारिक और बड़ी परियोजनाओं पर काम करने और उनके पेशेवर अनुभव से सीखने में सक्षम बनाया जाएगा।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का फैसला भाजपा करेगी, मेरा समर्थन मिलेगा: एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का फैसला भाजपा करेगी, मेरा समर्थन मिलेगा: एकनाथ शिंदे
Photo: mieknathshinde FB Page
क्या अल्लू अर्जुन की यह मूवी तोड़ेगी साल 2024 के सारे रिकॉर्ड?
तय हो गया महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का नाम, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की मंजूरी का इंतजार!
वायनाड: प्रियंका वाड्रा बोलीं- लोगों का बेहतर भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हूं
चक्रवात फेंगल: पुड्डुचेरी में हुई भारी बारिश, जनजीवन प्रभावित हुआ
तेलंगाना: पुलिस के साथ मुठभेड़ में 7 माओवादी ढेर
सीआईआई के 32वें उत्कृष्टता शिखर सम्मेलन में 'आत्मनिर्भर भारत' निर्माण पर जोर दिया गया