केआईआईटी और सीएमई समूह ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
विद्यार्थियों को डिजिटल प्रौद्योगिकी कौशल और इंटर्नशिप के अवसर मिलेंगे
यह एमओयू विद्यार्थियों को उद्योग-उन्मुख अनुभव देगा
भुवनेश्वर/दक्षिण भारत। केआईआईटी-डीयू और दुनिया के अग्रणी डेरिवेटिव मार्केटप्लेस सीएमई समूह ने गुरुवार को नौकरी बाजार के लिए विद्यार्थियों के बीच मुख्य तकनीकी और वित्तीय दक्षताओं को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
सीएमई समूह केआईआईटी-डीयू के स्नातक विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करेगा और उन्हें डिजिटल प्रौद्योगिकी और वित्त के क्षेत्रों में प्रशिक्षण देगा।इस पर खुशी जताते हुए केआईआईटी और केआईएसएस के संस्थापक, डॉ. अच्युत सामंत ने कहा, 'हमें सीएमई समूह के साथ सहयोग करने और अपने विद्यार्थियों को दिए जाने वाले सीखने के अवसरों का विस्तार करने पर गर्व है।'
उन्होंने कहा, 'डिजिटल प्रौद्योगिकी प्रतिभा की बहुत मांग है और सीएमई समूह के साथ यह सहयोग हमारे विद्यार्थियों को जटिल प्रौद्योगिकी चुनौतियों और उद्योग की सर्वोत्तम प्रथाओं को समझने का एक अद्भुत अवसर देगा।'
केआईआईटी-डीयू के प्रो-वाइस चांसलर प्रोफेसर सरनजीत सिंह ने कहा, 'हमारा इंडस्ट्री एंगेजमेंट प्रोग्राम उस दिशा में एक कदम है और हम सीएमई समूह जैसी वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनियों के साथ सहयोग करने के लिए उत्साहित हैं।'
सीएमई समूह के रेफरेंशियल डेटा सर्विसेज के कार्यकारी निदेशक प्रभुराम दुरईस्वामी ने कहा कि केआईआईटी-डीयू के साथ समझौता भारत में सीएमई समूह के लिए अपनी तरह का पहला समझौता है। हम भारत में विद्यार्थियों को आगे की शिक्षा और इंटर्नशिप के अवसर मुहैया कराने के लिए केआईआईटी-डीयू के साथ सहयोग करने के लिए उत्साहित हैं।
यह एमओयू विद्यार्थियों को उद्योग-उन्मुख अनुभव देगा, जिससे उन्हें वरिष्ठ प्रौद्योगिकी नेताओं के साथ उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप व्यावहारिक और बड़ी परियोजनाओं पर काम करने और उनके पेशेवर अनुभव से सीखने में सक्षम बनाया जाएगा।