हरियाणा: हिंसा में मृतक संख्या बढ़कर 5 हुई, नूंह में कर्फ्यू
रियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ ‘कड़ी कार्रवाई’ की जाएगी
'दोषी लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा'
गुरुग्राम/चंडीगढ़/भाषा। हरियाणा के नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की यात्रा को रोकने की कोशिश करने पर भड़की हिंसा में मृतक संख्या बढ़कर पांच हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
नूंह में हिंसा के बाद गुरुग्राम के सेक्टर-57 में भीड़ के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक मस्जिद में आग लगा दी गई।हरियाणा के हिंसा प्रभावित नूंह जिले में अधिकारियों ने मंगलवार को कर्फ्यू लगा दिया। नूंह में हिंसा के दौरान सोमवार को होमगार्ड के दो जवानों की मौत हो गई थी तथा कई लोग घायल हो गए थे।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भीड़ ने गोलियां चलाईं, जिसके कारण दो लोग घायल हो गए और इनमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
नूंह में हिंसा के दौरान घायल हुए 23 लोगों में 10 पुलिसकर्मी शामिल हैं। पुलिस ने दंगे संबंध में जिले में 11 प्राथमिकी दर्ज की हैं और 27 लोगों को हिरासत में लिया है।
जिले में हिंसा के दौरान कम से कम 120 वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए गए। इनमें से पुलिसकर्मियों के आठ वाहनों समेत 50 वाहन आग के हवाले कर दिए गए।
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को बताया कि नूंह जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ ‘कड़ी कार्रवाई’ की जाएगी।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं सभी लोगों से प्रदेश में शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। दोषी लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।’