एसआईटी गठित की जाएगी, बजरंग दल के मोनू मानेसर की भूमिका की भी जांच होगी: हरियाणा डीजीपी

डीजीपी ने कहा कि राज्य में हालात काबू में हैं

एसआईटी गठित की जाएगी, बजरंग दल के मोनू मानेसर की भूमिका की भी जांच होगी: हरियाणा डीजीपी

नूंह में कर्फ्यू में थोड़ी देर के लिए छूट दी गई है

गुरुग्राम/भाषा। हरियाणा पुलिस प्रमुख पीके अग्रवाल ने बुधवार को यहां कहा कि राज्य में साम्प्रदायिक हिंसा के मामलों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाएगा और इसमें बजरंग दल के सदस्य मोनू मानेसर की भूमिका की जांच की जा रही है।

Dakshin Bharat at Google News
विश्व हिंदू परिसर के एक जुलूस को रोकने की कोशिश को लेकर नूंह में भड़की हिंसा पिछले दो दिन में गुरुग्राम तक फैल गई है, जिसमें दो होमगार्ड कर्मी और एक मौलवी समेत छह लोग मारे गए हैं।

नूंह में हिंसा की खबरें फैलने पर समीपवर्ती कस्बे सोहना में भीड़ ने चार वाहनों और एक दुकान को फूंक दिया। 

गुरुग्राम में बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डीजीपी ने कहा कि राज्य में हालात काबू में हैं और नूंह में कर्फ्यू में थोड़ी देर के लिए छूट दी गई है।

उन्होंने कहा कि गुरुग्राम पूरी तरह सुरक्षित है और हिंसा की कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों को नूंह में तैनात किया गया और पुलिस बल को प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया गया है।

अग्रवाल ने बताया कि हिंसा के सभी मामलों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल गठित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई साजिश रची गई है तो उसकी भी जांच की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। बजरंग दल के मोनू मानेसर की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

हरियाणा के डीजीपी ने बताया कि नूंह में कुल 41 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं तथा 116 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के लिए 100 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

उन्होंने बताया कि नूंह में हिंसा में हमारे दो होमगार्ड की हत्या कर दी गई। उनके परिवारों को वित्तीय सहायता मुहैया कराई जाएगी।

बजरंग दल के एक घायल कार्यकर्ता की मौत होने के साथ ही प्रदेश में फैली सांप्रदायिक हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर बुधवार को छह हो गई, जबकि गुरुग्राम में कई दुकानों तथा गोदामों को आग के हवाले कर दिया गया।

विश्व हिंदू परिषद ने बजरंग दल के एक घायल कार्यकर्ता की मौत की सूचना दी।

पुलिस के अनुसार, गुरुग्राम में मंगलवार देर रात कम से कम पांच इलाकों में तोड़फोड़ और आगजनी की सूचना मिली।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे सेक्टर-70ए में एक गोदाम तथा उससे सटी पंक्चर की एक दुकान में आगजनी की गई। दमकल की दो गाड़ियों को बुलाया गया तथा आधे घंटे में ही आग पर काबू पा लिया गया। देर रात करीब एक बजे टीकली गांव के समीप तीन गोदाम भी फूंक दिए गए।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बादशाहपुर इलाके में मांस की दो दुकानों में तोड़फोड़ की गई, जबकि पालम विहार में एक गोदाम को भी आग के हवाले कर दिया गया। युवाओं के एक समूह ने नखडोला गांव के समीप झुग्गी बस्ती में हमला किया।

उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने भोंडसी इलाके में मारुति कुंज के समीप एक पंक्चर की दुकान को आग लगाने की कोशिश की, लेकिन इलाके में पुलिस दल को देखने के बाद वे भाग गए।

इस बीच, विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र तंवर ने कहा कि सोमवार को नूंह में हिंसा के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदीप शर्मा पर दंगाइयों ने हमला किया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि शर्मा को गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने बजरंग दल के 32 वर्षीय कार्यकर्ता प्रदीप शर्मा की मौत की पुष्टि की है।

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध जांच विभाग) हालात का जायजा लेने के लिए दोपहर को गुरुग्राम पहुंचे।

नूंह में हिंसा को लेकर मानेसर में एक महापंचायत बुलाई गई है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download